
AIRTU ALL ZONE OFFICIAL / ALL INDIA RAILWAY Trackmaintainer UNION Official Channel
February 2, 2025 at 04:35 PM
UK की 200 कंपनियों ने ऐलान किया है कि वह अपने कर्मचारियों को सप्ताह में 3 दिन की छुट्टी देंगी. इन कंपनियों में सबसे ज्यादा चैरिटी, मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी फर्म हैं. इन कंपनियों का मानना है की अब हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम करने से कर्मचारियों को बड़ा आराम मिलेगा और वे अपने काम में खुश भी नजर आएंगे. उनकी फैमिली लाइफ, मेंटल हेल्थ ठीक रहेगी, साथ ही वे ज्यादा उत्साह से काम करेंगे.
#uk #job #fourdayworking
(four day work week, UK Newss
ये न्यूज़ भारतीय रेलवे के प्रशासनिक अधिकारियों को देखना और समझना चाहिए की रेल कर्मचारी 8 घंटे की जगह 12 घंटा ड्यूटी कराया जा रहा है और साप्ताहिक रेस्ट भी समय से नहीं दिया जाता है जो की रेलवे बोर्ड के द्वारा दिया जा चुका है बहुत पहले से, तो इसी तरह भारत विश्व गुरु बनेगा
Please share all groups 🙏
👍
❤️
👏
💯
🙏
15