RAJASTHAN RPSC REET RSMSSB CET RAS LDC PATWARI KHAN SIR GK RWA UPSC SSC BSTC HISTORY CURRENT AFFAIRS
RAJASTHAN RPSC REET RSMSSB CET RAS LDC PATWARI KHAN SIR GK RWA UPSC SSC BSTC HISTORY CURRENT AFFAIRS
January 26, 2025 at 04:22 AM
प्रश्न -71 राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री थे ? (A) हीरालाल शास्त्री (B) हरिदेव जोशी (C) मोहन लाल सुखाड़िया (D) जयनारायण व्यास *उत्तर- (A) हीरालाल शास्त्री* प्रश्न 72. किस नदी को ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी माना गया है? (A) सरस्वती (B) यमुना (C) गंगा (D) इनमें से कोई नहीं *उत्तर- (A) सरस्वती* प्रश्न -73 राजस्थान में कनक सागर बांध किस नदी पर स्थित है ? (A) कोठरी (B) खारी (C) बनास (D) मेंज *उत्तर- (D) मेंज* प्रश्न -74 विलास सिंचाई योजना संबंधित है ? (A) कोटा से (B) बूंदी से (C) चुरू से (D) झालावाड़ से *उत्तर- (A) कोटा से* प्रश्न 75. राजस्थान के राजनीतिक एकीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई? (A) 1948 ई. में (B) 1949 ई. में (C) 1950 ई. में (D) 1951 ई. में *उत्तर- (A) 1948 ई. में* प्रश्न 76. राजस्थान में 1857 के विद्रोह की शुरुआत कहाँ से हुई? (A) नीमच छावनी (B) एनिनपुरा छावनी (C) देवली छावनी (D) नसीराबाद छावनी *उत्तर- नसीराबाद छावनी* प्रश्न -77 दोमट मृदा किस क्षेत्र में नहीं मिलती है ? (A) गंगानगर (B) भीलवाड़ा (C) बूंदी (D) झालावाड़ *उत्तर- (A) गंगानगर* प्रश्न -78 राजस्थान में अरावली पर्वत श्रृंखला का विस्तार है ? (A) पश्चिम से पूर्व तक (B) द०-पश्चिम से उत्तर-पूर्व तक (C) द०-पूर्व से उत्तर-पश्चिम तक (D) उत्तर से दक्षिण तक *उत्तर- (B) द०-पश्चिम से उत्तर-पूर्व तक* प्रश्न -79 राजस्थान की सबसे लम्बी पर्वत शृंखला है ? (A) अरावली पर्वत (B) तारागढ़ पहाड़ (C) जरगा पर्वत (D) नाग पहाड़ *उत्तर- (A) अरावली पर्वत* प्रश्न 80. राजस्थान में पत्रकारिता के भीष्म पितामह हैं? (A) पं. झाबरमल शर्मा (B) मुनीजित विजय (C) विजय सिंह पथिक (D) इनमें से कोई नहीं *उत्तर- पं. झाबरमल शर्मा* *सभी Subject की फ्री PDF नोट्स Handwriting Note's के लिए Follow करके Join करें 👇🏼💯* https://whatsapp.com/channel/0029VazFiIwCMY0Nbogy2h1H
❤️ 👍 🙏 🇳🇪 12

Comments