RAJASTHAN RPSC REET RSMSSB CET RAS LDC PATWARI KHAN SIR GK RWA UPSC SSC BSTC HISTORY CURRENT AFFAIRS
January 28, 2025 at 06:20 AM
प्रश्न -91 कन्नौज पर आधिपत्य स्थापित करने के लिए त्रिपक्षीय संघर्ष की पहल किसने की ?
(A) प्रतिहार नरेश वत्सराज
(B) पाल नरेश धर्मपाल
(C) राष्ट्रकूट नरेश ध्रुव
(D) इनमें से कोई नहीं
*उत्तर- (A) प्रतिहार नरेश वत्सराज*
प्रश्न -92 राजस्थान की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है ?
(A) राजसमंद झील
(B) कायलाना झील
(C) जयसमंद
(D) नक्की झील
*उत्तर- (C) जयसमंद*
प्रश्न -93 शाकम्भरी के चौहान राज्य का संस्थापक था ?
(A) गुहिल
(B) वासुदेव
(C) राव बीका
(D) चित्रांगद
*उत्तर- (B) वासुदेव*
प्रश्न -94 राजस्थान में सती प्रथा सर्वप्रथम निषेध की गई थी ?
(A) जोधपुर में
(B) उदयपुर में
(C) बीकानेर में
(D) जयपुर में
*उत्तर- (D) जयपुर में*
प्रश्न -95 मेवाड़ के सिसोदिया राजवंश का संस्थापक था ?
(A) हम्मीर
(B) राणा सांगा
(C) राणा प्रताप
(D) इनमें से कोई नहीं
*उत्तर- (A) हम्मीर*
प्रश्न -96 मेजा बांध का निर्माण किस नदी पर हुआ है ?
(A) कोठारी
(B) पार्वती
(C) खारी
(D) मांसी
*उत्तर- (A) कोठारी*
प्रश्न -97 राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना कहाँ की गई है ?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) झालावाड़
(D) टॉक
*उत्तर- (B) जोधपुर*
प्रश्न -98 आना सागर झील किस जिले में है ?
(A) टोंक
(B) उदयपुर
(C) अजमेर
(D) झालावाड़
*उत्तर- (C) अजमेर*
प्रश्न -99 क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का भारत में कौन-सा स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
*उत्तर- (A) प्रथम*
प्रश्न -100 राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ संगमरमर कहाँ मिलता है ?
(A) मकराना
(B) सिरोही
(C) जालौर
(D) उदयपुर
*उत्तर- (A) मकराना*
`पोस्ट पसंद आये तो 1 Like 👍🏼 दे दीजिये.`
👍
❤️
🙏
💕
29