🚩श्री बाण माताजी नित्य दर्शन और स्टेट्स ⛳✨...
February 2, 2025 at 02:50 AM
*।।जय माताजी की।।*🚩
माघ माह शुक्ल पक्ष चौथ/पंचमी रविवार दिनांक २/०२/२०२५ आज का प्रातःकालीन श्रृंगार पीली राजशाही पोशाक, रजत पीछवाई, रजत आसन, पोशाक के अनुरूप पीला मसन, छतर कलश हंस तलवार त्रिशुल शोभित ऋतु पुष्पमाला ऋतु पुष्प श्रृंगार मोगरा इत्र गुगल धुप सुगंधित धुप बत्ती केवडे़ की खुशबु से महकता प्रातःकालीन वातावरण।
*थीम:-* माघ माह बसंत पंचमी महोत्सव श्रृंगार।
*विशेष:-* बसंत पंचमी के उपलक्ष पर माताजी का बसंती रंगों का श्रृंगार जिसमें पीली पोशाक,गेहूं की बलिया, सरसों के फूल, आम के मोड इत्यादि ऋतु पुष्प सम्मिलित हैं। आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
१.आज का श्रृंगार श्री खेताराम जी, लक्ष्मण कुमार जी, श्री भरत कुमार जी S/o श्री चंपा लाल जी गोराणा गहलोत बलाना पाली हाल अहमदाबाद के द्वारा करवाया गया।
२.श्री राजेश जी मेवाड़ा/अमर चंद जी मेवाड़ा अगवारी आहोर जिला जालौर के द्वारा माताजी के केसरिया भात भोग और विशेष पुष्प हार अर्पित किया गया एवं संध्या आरती में ५०१ दीपक प्रज्ज्वलित करवाये जायेंगे।
३.श्री दिलीप सिंह जी चुंडावत S/o स्व. श्री एडवोकेट घनश्याम सिंह जी चुंडावत एवं रतन कुंवर चुंडावत बड़ी सादड़ी हा.मु. उदयपुर के द्वारा श्री बाँण माताजी, श्री अन्नपूर्णा माताजी, श्री भेरू जी के केसरिया भात का भोग अर्पित किया गया।
४.श्रीमति चंपादेवी W/o श्री हेमाराम जी माली अदेपुरा जालौर के द्वारा माताजी को केसरिया भात भोग अर्पित किया गया।
🙏
❤️
😢
31