
Hi-Tech Agriculture🌾
February 12, 2025 at 05:05 AM
फार्म पौण्ड पर सरकार किसान को दे रही है 1 लाख 35 हजार रुपये तक का अनुदान
किसान भाइयो बरसात के पानी को एकत्रित कर फव्वारा एवं ड्रिप संयंत्र के साथ यदि खेती में काम लेंगे तो बेहद कम पानी मे बड़े क्षेत्र में सिंचाई की जा सकती है
ST, SC, लघु सीमांत किसानों को कच्चे फार्म पौण्ड पर कृषि विभाग राजस्थान 73500 एवं प्लास्टिक लाइन फार्म पौण्ड पर 1,35,000/ रु तक अनुदान देय है
अन्य कृषकों को कच्चे पर 63,000 एवं प्लास्टिक लाइन पर 1,20,000 रुपये तक अनुदान देय है
इसके लिए किसान के पास 0.3 हैक्टेयर भूमि का एक जगह होना जरूरी है
किसान भाई इस योजना का लाभ लेने के लिए नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क कर सकते है!
🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱〽️
👍
1