Sant Shri Asharamji Ashram Official
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 9, 2025 at 02:17 AM
                               
                            
                        
                            🌷 Thought of the Day 🌷
🌻 प्रशंसा एक मधुर विष है जो हमारी सारी योग्यताओं का नाश कर देती है । अतः इससे सदैव बचना चाहिए ।
🌻 हम हैं तभी विघ्न हैं, विघ्नों से हम नहीं हैं -ऐसा साधक भी जान लें और सेवाकार्य करनेवाले भी जान लें ।बापूजी न थके हैं, न हारे हैं, न रोते हैं ; बापूजी तो रोनेवालों का रूदन भक्ति में बदलने के लिए , लीलाशाह की लीला का प्रसाद बाँटने के लिए आयें हैं और बाँटते - बाँटते कइयों को भगवद् रस में छका हुआ देखने को आये हैं ।
🌻जगत के अन्य नाते-रिश्ते तुम्हें संसार में फँसायेंगे, भटकायेंगे, दुःखों में पटकेंगे, स्वरूप से दूर ले जायेंगे। गुरु तुम्हें जड़ता से, दुःखों से, चिन्ताओं से मुक्त करेंगे। तुम्हें अपने आत्मस्वरूप में ले जायेंगे।
🙏- पूज्य संत श्री आशारामजी बापू 🙏
#sundaythoughts
 #spiritualawakening  #thoughtoftheday #picoftheday  #photographychallenge  #santshriasharamjibapu  #santshriasharamjiashram
➖➖➖➖➖
📲 सभी तिथि पर्व, गुरुजी के संदेश, Case अपडेट, पंचांग एवं अन्य समस्त जानकारी हेतु आज ही *संत श्री आशारामजी आश्रम* के ऑफिशियल *WhatsApp* चैनल *नीचे दिए लिंक से अवश्य जुड़े -*
🛎️ https://whatsapp.com/channel/0029Vanu6LY3GJP2hjfIyC2B
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                    
                                        7