Sant Shri Asharamji Ashram Official
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 11, 2025 at 01:59 AM
                               
                            
                        
                            🌷 Thought of the Day 🌷
🌻 जब तक दुःख होता है तब तक समझ लो कि किसी-न-किसी प्रकार की अहं की पकड़ है।
🌻 हँसते खेलते, प्रसन्न होकर ध्यान करो, आत्मचिंतन करो, रात दिन ब्रह्मज्ञान की चर्चा करो। आत्मनिरीक्षण करो कि ‘मैं कौन हूँ ? कहाँ से आया हूँ ? किसलिए आया हूँ ? कहाँ जाना है ? मेरा परम कर्तव्य क्या है ? जीव क्या है ? जगत क्या है ?’ आदि। इन प्रश्नों की गहराई में उतरो और अपने अस्तित्व की गहराई में से इनके जवाब ढूँढ निकालो।
🌻हजारों जन्मों के पिताओं ने, माताओं ने, हजारों मित्रों ने जो मुझे नहीं दिया वह हँसते हँसते देने वाले उस सम्राट ने अपने अच्युत पद का बोध व प्रसाद मुझे क्षणभर में दे डाला।
🙏- पूज्य संत श्री आशारामजी बापू 🙏
#tuesdaythoughts
 #spiritualawakening  #thoughtoftheday #picoftheday  #photographychallenge  #santshriasharamjibapu  #santshriasharamjiashram
➖➖➖➖➖
📲 सभी तिथि पर्व, गुरुजी के संदेश, Case अपडेट, पंचांग एवं अन्य समस्त जानकारी हेतु आज ही *संत श्री आशारामजी आश्रम* के ऑफिशियल *WhatsApp* चैनल *नीचे दिए लिंक से अवश्य जुड़े -*
🛎️ https://whatsapp.com/channel/0029Vanu6LY3GJP2hjfIyC2B
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                        
                                            🙇♀️
                                        
                                    
                                    
                                        18