
Sant Shri Asharamji Ashram Official
February 16, 2025 at 07:53 AM
🌷 Thought of the Day 🌷
🌻 भगवान का अनन्त बल तुम्हारी सहायता के लिए प्रस्तुत है। तुम विचार करो और हीनता को, मिथ्या संस्कारों को मारकर महान बन जाओ। ॐ...! ॐ.....! ॐ......!
🌻 यह संसार का नियम है कि जैसी ध्वनि वैसी ही प्रतिध्वनि। आप जैसा फैंकते हैं वैसा ही घूम- फिरकर आपके पास वापस आता है। आप अपमानयुक्त बोलेंगे तो आपका भी अपमान होने लगेगा। आप दूसरों का शोषण करेंगे तो आपका भी शोषण होने लगेगा। दूसरों का भला सोचेंगे तो आपका भी भला होने लगेगा और दूसरों का बुरा सोचेंगे तो आपका भी बुरा होने लगेगा।
🌻ब्रह्मज्ञानी ते कछु बुरा न भया।
ब्रह्मज्ञानी से किसी का कुछ भी बुरा नहीं होता है और ऐसे ब्रह्मवेत्ताओं के सच्चे शिष्यों से भी समाज का बुरा नहीं होता है क्योंकि ब्रह्मवेत्ताओं का ʹबहुजन हिताय बहुजन सुखाय' प्रवृत्ति का स्वभाव उनके शिष्यों में भी अनायास ही आ जाता है।
🙏- पूज्य संत श्री आशारामजी बापू 🙏
#sundaythoughts
#spiritualawakening #thoughtoftheday #picoftheday #photographychallenge #santshriasharamjibapu #santshriasharamjiashram #facebookviral
➖➖➖➖➖
📲 सभी तिथि पर्व, गुरुजी के संदेश, Case अपडेट, पंचांग एवं अन्य समस्त जानकारी हेतु आज ही *संत श्री आशारामजी आश्रम* के ऑफिशियल *WhatsApp* चैनल *नीचे दिए लिंक से अवश्य जुड़े -*
🛎️ https://whatsapp.com/channel/0029Vanu6LY3GJP2hjfIyC2B
🙏
❤️
5