
Rajasthan Police
January 19, 2025 at 10:31 AM
#upi पिन डालते समय बेहद सतर्क रहें!
अनजान नंबर से पैसे आएं तो हो सकती है धोखाधड़ी ,
स्कैमर्स आपको नकली मैसेज भेजकर खाते में पैसे जमा होने का विश्वाश दिलाते है और झांसा देकर आपके खाते से पैसे निकालने की कोशिश करते हैं।
किसी अनजान व्यक्ति से पैसे आते हैं, तो तुरंत बैंक को सूचित करें व यूपीआई पिन किसी को साझा न करें।
किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी की सूचना तुरंत 1930 या http://cybercrime.gov.in पर दें।
#rajasthanpolice
#cyberfraud
#upiscam
#fraudalert
#scamawareness
👍
❤️
🙏
13