Patel TV News
February 4, 2025 at 01:12 AM
महाकुंभ प्रयागराज 2025 मुख्य तीनों अमृत स्नान पूर्ण कर आज सुबह प्रयागराज महाकुंभ से श्री राजेश्वर भगवान आंजणी माता धाम नया चेण्डा की प्रस्थान करते हुए *पीठाधीश्वर परम तपस्विनी साध्वी श्री भगवती बाई* *विशेष सूचना समाज बन्धुओं के लिए* श्री राजेश्वर भगवान आंजणी माता धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित *महाकुंभ प्रयागराज मेला शिविर पंडाल* 12 फरवरी 2025 तक अनवरत जारी रहेगा, समाज बन्धुओं के शिविर पंडाल में रहने खाने पीने की अति उत्तम व्यवस्था हैं। *Address → प्रयागराज महाकुंभ 2025 मेला स्थल —* सेक्टर नंबर 20 काली रोड़, जूना अखाड़ा के सामने वाली गली, वाराणसी हाई-वे पुल के नीचे, मेला क्षेत्र प्रयागराज
🙏 👍 8

Comments