Patel TV News
February 5, 2025 at 12:10 PM
महाकुंभ प्रयागराज 2025 के तीनों शाही अमृत स्नान पूर्ण कर आज सुबह प्रयागराज महाकुंभ से चेण्डा धाम पधारने पर मन्दिर परिवार एवं हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं एवं समाज बंधुओं, कन्या गुरुकुल की बालिकाओं द्वारा पीठाधीश्वर परम तपस्विनी साध्वी श्री भगवती बाई जी का भव्य दिव्य स्वागत एवं अभिनन्दन - भक्तराज श्री पदमारामजी महाराज के पावन निश्रा में किया गया।
भगवती बाई जी 08 जनवरी को चे्ण्डा से चित्रकूट धाम से 10 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ मेले में पहुंचे थे वहां उनका मेला शिविर पंडाल सेक्टर नंबर 20 काली रोड़ जूना अखाड़ा के सामने लगा था।
माताजी ने मुख्य तीनों शाही अमृत स्नान किए 14 जनवरी मकर संक्रांति, 29 जनवरी मौनी अमावस्या एवं 03 फरवरी बसंत पंचमी
शिविर पंडाल में 09 जनवरी से 12 फरवरी पूर्णिमा स्नान तक उनका सेवा शिविर ज़ारी हैं, वहां आने वाले श्रद्धालुओं के रहने खाने की अति उत्तम व्यवस्था भी हैं। प्रतिदिन 2 हजार से 5 हजार लोगों शिविर में पहुंच रहे हैं।प्रति दिन शाम के समय श्री राजेश्वर अन्नक्षेत्र निमित्त महाकुंभ मेले श्रद्धालुओं के महाप्रसादी वितरण की जाती हैं।
श्री भगवती बाई जी शाही अमृत स्नान में हजारों श्रद्धालुओं के साथ रथगाड़ी पर अपने इष्टदेव श्री राजेश्वर भगवान आंजणी माता को विराजमान करके अमृत स्नान में डूबकी लगाई
🙏
❤️
4