
TV9 Bharatvarsh
February 15, 2025 at 02:46 AM
_प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. इसमें बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. यह सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे और संगम स्नान के लिए मेला क्षेत्र में आ रहे थे_
*Download TV9 News App For Latest News :* https://tv9app.tv9news.com/news/?langId=1&artId=22088081
😢
😮
🙏
8