
Aajad One Week Series ( vmou kota )
January 19, 2025 at 03:48 AM
इसी सत्र में अपने एग्जाम क्यों देने चाहिए ?
vmou kota में एक फैसिलिटी होती है कि आप लोग अपनी किसी परिस्थिति के कारण या फेल होने के कारण अपने कोर्स की परीक्षाएं नहीं दे पाते है तो आप वो एग्जाम next session में दे सकते है ..
इसे डिफॉल्टर फॉर्म कहते है ..
( अधिक जानिये - https://t.me/Ajaymeru_Publication/8079 )
इस बार भी कई स्टूडेंट्स ने हमसे पूछा है कि कम्पटीशन exam के कारण क्या हमे अपने vmou के एग्जाम ड्राप करने चाहिए ??
सतही तौर पर देखा जाये तो उत्तर होगा - हाँ
लेकिन यही फैसिलिटी दिक्कत का कारण भी बन सकती है , आइए समझते है -
1. डिफॉल्टर फॉर्म की फीस अब पहले से कई ज़्यादा बढ़ गई है ,
2 september 2024 को जारी आदेश अनुसार अब defaulter फॉर्म की फीस 700 rs ( POST GRADUATION )
एंव 500 rs ( GRADUATION ) प्रति पेपर हो गई है .
इस तरह पेपर ड्राप करना आपके लिए आर्थिक भार बढ़ाने वाला होगा …
2. यदि आप लगातार अपनी परीक्षाएं तय सत्र के अनुसार नहीं देते है तो आप गोल्ड मेडल की race से भी बाहर हो जाते है, भले ही आपके कुल प्राप्तांक टॉपर से अधिक हो..
गोल्ड मेडल के लिए अपने कोर्स को तय schedule में complete करना होता है ..
3. डिफॉल्टर फॉर्म के लालच में हम अपनी परीक्षाओं को लगातार आगे बढ़ाते जाते है इससे सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि कई बार हमारी कोर्स की अधिकतम अवधि ही समाप्त हो जाती है
( अधिकतम अवधि के लिए यह पोस्ट पढ़े - https://t.me/Ajaymeru_Publication/5505
)
4. Flow में एग्जाम देने से आप परीक्षाओं के प्रति अपने आप को adapt भी कर पाते है इससे आपको अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिलती है. ( 10 -20 दिन लगकर exam निपटा लेते है , यह मनोभाव रहता है )
वही टुकड़ो में पेपर्स देने से आप परीक्षाओं को एक तनाव के रूप में लेते है …
5. परीक्षाओं को लंबा खींचना आपके करियर प्लान के लिए भी बुरा हो सकता है क्योंकि इससे आप भविष्य में की जाने वाली अगली डिग्री से पीछे हो जायेंगे …
बेहतर है कि आप अपनी डिग्री लगातार पूरी करे..
6 आपके कोर्स में प्रवेश और पास
करने के वर्ष में अंतर भी आयेगा …
7. यदि आप govt job में है तो पेपर ड्राप करने पर आपको अपनी छुट्टियों की प्लानिंग बार बार करनी पड़ेगी …
8. भविष्य में विश्वविद्यालय में सेमेस्टर प्रणाली जैसे बदलाव हो रहे है इससे आपका कंफ़्यूज़न इससे बढ़ेगा …
निष्कर्ष -
यदि कॉम्पीटिशन एग्जाम के लिए आपकी गहरी तैयारी हो या कोई बहुत बड़ा कारण ना हो तो एग्जाम ड्राप करने से बचे..
वैसे भी हमने आजाद वन वीक सीरिज को इस प्रकार डिज़ाइन किया है कि 7 दिन की तैयारी में आप अच्छे अंकों से पास हो सकते है ऊपर से हर सिरीज में ब्लू प्रिंट भी दिया हुआ है …
( ब्लू प्रिंट क्या होता है , जानिए - https://t.me/Ajaymeru_Publication/7956
)
परीक्षाओं की अच्छी तैयारी के लिए आजाद वन वीक टीम द्वारा guess papers भी डाले जा चुके है , उनका उपयोग भी करके आप राहत पा सकते है…
( सीरिज कैसे मंगवाए - https://www.ajaymeruvmoubooks.com/
)
यदि और भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में टाइप करे या हमे 9166392307 पर सम्पर्क करे …
👍
🙏
5