Aajad One Week Series ( vmou kota )
Aajad One Week Series ( vmou kota )
January 24, 2025 at 03:56 AM
Admit card download link- https://online.vmou.ac.in/StudentVerify_Old.aspx एडमिट कार्ड के लिए आपको अपना स्कॉलर नंबर पता होना चाहिए.. स्कॉलर नंबर के लिए अपने नाम से सर्च करे - https://online.vmou.ac.in/Admission_Statusway.aspx डाउनलोड करने के बाद नीचे दिए गए दिशा निर्देश सावधानी से पढ़े - १. अपने सेंटर का नाम देखे ( admit कार्ड में दिए हुए सेंटर पर ही आपको परीक्षा देनी होगी , अब सेंटर चेंज नहीं हो सकेगा ) और सेंटर की location google maps आदि में देख कर सेव कर लेवे .. २. अपना फोटो और साइन मिलान कर लेवे, त्रुटि पाये जाने पर उसमे सुधार करे.. 👇 https://online.vmou.ac.in/uploadPhotoSign.aspx ३. exam देने जाते समय अपना कोई वैध सरकारी पहचान पत्र के जाना ना भूले ४. जो पेपर्स के आप exam देना चाहते हो वो ही एडमिट कार्ड में टाइप हुए है ना ! सही से देख लीजिएगा .. ५. पानी की बोतल, पेन और कुछ पैसे आदि जेब में ले जा सकते है.. ६. मोबाइल और बैग आदि जमा करवाने की व्यवस्था प्रायः सेंटर पर ही होती है तो इसके लिए परेशान ना होवे ७. ड्रेस कोड को लेकर कोई निर्देश नहीं है अतः कम्फ़र्टेबल कपड़े पहन कर जाये क्योंकि तीन घंटों तक आपको लगातार बैठना है .. ८ . एडमिट कार्ड में और कोई विसंगति है तो अविलंब Email Id - [email protected] पर मेल करे ९. एग्जाम दो शिफ्ट में होगा 9-12 और 2-5 अतः अपनी शिफ्ट देखकर जाये … सबसे महत्वपूर्ण की तनाव बिल्कुल भी नहीं लेना है - पढ़ की हाथ आजाद है तेरे पढ़ की संग आजाद है तेरे 🛑 आप लोग थ्योरी एग्जाम तथा असाइनमेंट
🙏 👍 ❤️ 6

Comments