Aajad One Week Series ( vmou kota )
February 1, 2025 at 03:00 AM
🛑 जनवरी 2025 प्रमोटी फॉर्म जारी 🛑
Vmou ने जनवरी 2025 सत्र के प्रमोटी फाॅर्म शुरू कर रखे है, जिसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है ।
🔵 प्रमोटी फॉर्म - कोटा ओपन में एक फैसिलिटी है कि आप अपनी कक्षा को पास किये बिना भी अगली कक्षा में एडमिशन ले सकते है, इसे ही प्रमोटी फॉर्म कहते है ।
🔵 इस तरह जिन स्टूडेंट्स ने अपने 1st year या 2nd year का फॉर्म जनवरी 2024
में या उससे पहले के सेशन मे फॉर्म भरा है तो वे अपनी अगली कक्षा का फॉर्म भर सकते है...
( भले ही उन्होने परीक्षा नही दी हो )
🔵 उदाहरण के 1st B.A.1st ईयर वाले B.A . 2nd ईयर मे फॉर्म भर सकते है और B.A. 2nd ईयर वाले B.A. final इयर मे फॉर्म भर सकते हैं..
🔵 ध्यान रहे, जिनकी UG पूरी नही हुई है वह PG का फॉर्म नही भर सकते हैं...
जैसे B.A. फाइनल ईयर का छात्र M.A. प्रीवियस का फॉर्म नही भर सकता है
Link
👇👇https://online.vmou.ac.in/onlineadmission.aspx
🔵 अभी प्रमोटी फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स के exam दिसंबर 2025 मे लगेंगे...
आप लोगो पर सेमेस्टर प्रणाली लागू नहीं होगी ..
🔵 admission से सम्बंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न होने पर आप आजाद वन वीक सीरीज की हेल्पलाइन 9166392307 पर कॉल या whatsapp करके हेल्प प्राप्त कर सकते है ।
सीरिज खरीदने हेतु :-
https://www.ajaymeruvmoubooks.com/
WhatsApp channel :-
https://whatsapp.com/channel/0029VaATMshLY6dBDVvwPr0n
विशेष :-
१. जुलाई 2024 वाले स्टूडेंट अभी प्रमोटी फॉर्म नहीं भर पाएंगे आप लोगो के फॉर्म जुलाई 2025 में खुलेंगे