Aajad One Week Series ( vmou kota )
Aajad One Week Series ( vmou kota )
February 10, 2025 at 06:14 AM
admission को लेकर सूचना अभी vmou में जनवरी 2025 सत्र में प्रवेश जारी है , अंतिम तिथि है 14 फरवरी 2025 हर बार यह होता था कि आप लोग अंतिम तिथि बढ़ने के चक्कर में एडमिशन फॉर्म नहीं डालते थे की चलो अभी और डेट बढ़ेगी तब भर देंगे लेकिन इस बार ऐसा नहीं लग रहा है की एडमिशन फॉर्म की लास्ट डेट बढ़ेगी , क्योंकि - १. अभी msc और बीएड के फॉर्म भरने के लिए भी मात्र छ दिन का ( 8-14 feb ) का टाइम दिया गया है .. २. ugc के regulations भी पहले की अपेक्षा टाइट है .. अतः आप सब स्वयं और अपने परिचितों के फॉर्म आज ही भरवा देवे , link - https://online.vmou.ac.in/onlineadmission.aspx और vmou में ही एडमिशन क्यों लेना चाहिए , इसके लिए पढ़े यह लेख - https://t.me/Ajaymeru_Publication/8493 यदि और भी कोई प्रश्न मन में हो तो आप हमे 9166392307 पर कॉल या मेसेज करे ..

Comments