
A. K. Singh College, Japla
January 25, 2025 at 01:51 AM
प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 23 जनवरी 2025 को ए के सिंह कॉलेज जपला में राष्ट्रीय सेवा योजना के नेतृत्व में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के 129 में जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई ।कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सूर्यमणि सिंह, एन एस एस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह, ए सी एस डॉक्टर शिवकुमार विश्वकर्मा, नामांकन प्रभारी प्रोफेसर सुधीर कुमार सिंह, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर राहुल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से सुभाष चंद्र बोस के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन के साथ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य सूर्यमणि सिंह ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साहस, देशभक्ति और कुशल नेतृत्व क्षमता का प्रत्यक्ष उदाहरण देश के स्वतंत्रता संग्राम में देखने को मिला है । सभी युवाओं को उनके व्यक्तित्व से सीख लेने की आवश्यकता है। कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में उनके आवाहन तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा से उपस्थित छात्राओं एवं स्वयंसेवकों को प्रेरणा लेने की बात कहीं। उन्होंने कहा की विषम परिस्थिति में भी हमें किस प्रकार से संगठित होकर आगे बढ़ना चाहिए ।हम नेताजी सुभाष चंद्र बोस से सीख सकते हैं। इस अवसर पर प्रोफेसर सुधीर कुमार सिंह, प्रोफेसर डॉ राम सुभग सिंह, ए सी एस डॉक्टर शिवकुमार विश्वकर्मा, अकाउंटेंट ओम प्रकाश सिंह, बड़ा बाबू अखिलेश कुमार सिंह एवं स्वयंसेवकों में आलोक कुमार विश्वकर्मा ,संजू कुमारी यादव, कुंदन कुमार, दिव्या कुमारी ,संदीप कुमार, खुशबू कुमारी, प्राजक्ता कुमारी ,शिखा सिंह, बिट्टू कुमार ,प्रिया कुमारी ,नेहा कुमारी ,आसमा परवीन, प्रियांशु कुमार, अंशु कुमारी सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन प्रो राजेश कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर राहुल कुमार सिंह ने किया।