Udta Akash
January 27, 2025 at 01:04 PM
1- कुम्भ मेले में अब भीड़ अनुमान से ज्यादा हो गया है।
2- पूरा मेला क्षेत्र वाहन विहिन हो गया है।
3- सारे पास 3 फरवरी तक अप्रभावी कर दिये गये है।
4- संगम पहुंचने के लिए कम से कम तीन - चार किलोमीटर पैदल चलना ही पड़ेगा।
5- कोई शार्टकट ना अपनाएं नहीं तो जाम में लम्बे समय तक फंस सकते हैं।
6- सभी संगम नहीं पहुंच सकते हैं इसलिए जिस घाट पर पहुंचे वहीं पर स्नान कर लें, वहीं पर पुण्य मिलेगा।
7- खासकर 12 साल से छोटे बच्चों को ना लेकर जायें जिससे खोने के डर से बचें रहेंगे आप।
❤️
🙏
👍
😇
😊
😮
🙇
🧐
50