Happy Thoughts-Tej Gyan
February 2, 2025 at 08:07 AM
*हैपी थॉट्स!*
तेजज्ञान से जुड़ने के बाद हमने सरश्री द्वारा लिखित कईं पुस्तकें पढ़ी हैं।
उनमें से कुछ पुस्तकों को हम सेल्फ शिविर कहकर संबोधित करते हैं।
क्या कभी सवाल आया है कि 'सेल्फ शिविर' यानी क्या? 🤔
सेल्फ शिविर यानी ऐसा शिविर जो आप खुद ही करते हैं। इसमें उस पुस्तक का रोज थोड़ा सा हिस्सा पढ़कर, उसपर मनन करके हम उसे अपने जीवन में उतारते हैं। यह हममें पठन और मनन की आदत लाता है। पठन करने से हमारी आकलन शक्ति बढ़ती है और मनन करने से समझ। हमारी चेतना और समझ बढ़ाने का यह एक अनोखा तरीका है। इसमें हमारे जीवन से जुड़े कई विषयों पर पुस्तकें उपलब्ध हैं और आगे भी होती रहेंगी। अपना आंतरिक और बाहरी जीवन बेहतर बनाने के लिए इनका लाभ अवश्य लेते रहें।
*फ़रवरी* - सेल्फ शिविर ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें- : https://bit.ly/3NTYaPU
पुस्तकों से संबंधित अधिक जानकारी तथा updates प्राप्त करने के लिए इस नंबर पर 9011013210 कॉल कर सकते हैं। साथ ही साथ आप वॉट्सएप पर भी अपनी इन्क्वायरी भेज सकते हैं।
धन्यवाद...
❤️
👍
🙏
4