Himexam.com
February 13, 2025 at 01:48 PM
*HP Police Constable PET 2025 (सिरमौर)* :- गुरुवार के लिए 1100 महिला अभ्यर्थियों को एडमिड कार्ड जारी किए गए थे, जिसमें से कुल 769 महिला अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 156 महिला अभ्यर्थियों ने शारीरिक प्रवीणता व शारीरिक मापदंड परीक्षा पास की है, जबकि शेष 613 महिला अभ्यर्थी यह परीक्षा पास करने में असफल रहीं। भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन 165, दूसरे दिन 214 और तीसरे दिन गुरुवार को 156 महिला अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा पास की है।
#himexam