Apna Hire Work- अपनी पसंदीदा योजना और नौकरी की अपडेट पाने के लिए Apnahirework.Com पर विजिट करें 📢📢📢
Apna Hire Work- अपनी पसंदीदा योजना और नौकरी की अपडेट पाने के लिए Apnahirework.Com पर विजिट करें 📢📢📢
February 14, 2025 at 09:20 AM
*★भारत में शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स में बड़ा बदलाव लागू हो रहा है। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने घोषणा की है कि देश में एक साल का बीएड और एमएड कोर्स फिर से शुरू किया जा रहा है। यह कोर्स शैक्षणिक सत्र 2026-27 से लागू होगा।* * ◉1 साल का बीएड कोर्स के लिए योग्यता *➥हर कोई इस कोर्स में एडमिशन नहीं ले सकेगा। इसके लिए कुछ विशेष शर्तें लागू होंगी:* *☞︎︎︎चार साल का ग्रेजुएशन:* _आपको 4 साल का ग्रेजुएशन पूरा करना होगा।_ *☞︎︎︎तीन साल का ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन:* _3 साल का ग्रेजुएशन करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन (PG/Master’s Degree) पूरा करना होगा।_ *◉अगर आपने सिर्फ 3 साल का ग्रेजुएशन किया है और पीजी नहीं किया है, तो आप सिर्फ 2 साल के बीएड कोर्स के लिए पात्र होंगे।* > *➥1 साल का एमएड कोर्स* *☞︎︎︎यह कोर्स फुल-टाइम, रेगुलर मोड में संचालित होगा। 2 साल का एमएड कोर्स उन लोगों के लिए रहेगा, जो नौकरी के साथ एमएड पूरा करना चाहते हैं।* _➥2026 से जब बीएड एडमिशन फॉर्म निकलेंगे, तब 1 साल का बीएड और एमएड कोर्स का विकल्प भी मिलेगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार सही कोर्स का चयन करना होगा।_

Comments