🖥️ANSH COMPUTER CENTRE ( ARA BHOJPUR)  🖥️
🖥️ANSH COMPUTER CENTRE ( ARA BHOJPUR) 🖥️
January 31, 2025 at 11:08 PM
📌---बिहार के सभी विद्यार्थी जी -- को ढ़ेर सारा आशीर्वाद जो इस वर्ष Board Exam में भाग ले रहे हैँ | MAESTRO COACHING CENTER KOATH,आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हैं | Exam Hall में अच्छी उत्तर-पुस्तिका (Answer Sheet) लिखने के 23 महत्वपूर्ण नियम जिन्हें आप Follow कर सकते हैँ | https://whatsapp.com/channel/0029VaQE3nxKwqSJC9pwLK0o --------------------------------------------------------------- 1. नीले और काले रंग के कलम का उचित उपयोग करें। 2. दो उत्तरों के बीच खाली स्थान जरूर छोड़ें। 3. प्रश्नों का उत्तर क्रमानुसार ही दें। 4. मुख्य बिंदु को अंडरलाइन (Underline) जरूर करें। 5. उत्तर लिखते समय खंड (Sections) लिखना ना भूलें। 6. अपनी हैंडराइटिंग को लेकर ज्यादा चिंतित ना हों, लेकिन स्पष्ट और पढ़ने योग्य लिखें। 7. कॉपी जांचने वाले को कम समय में उत्तर समझ आए, इसका ध्यान रखें। 8. उत्तर-पुस्तिका (Copy) सजी-संवरी होनी चाहिए, परंतु इसे रंगोली ना बनाएं। 9. लघु (Short Answer) और दीर्घ (Long Answer) उत्तरों को अलग-अलग ही लिखें। 10. चित्र (Figure) हमेशा पेंसिल से बनाएं। 11. क्या लिखा है (Content) से अधिक महत्वपूर्ण है कि कैसे लिखा है (Presentation)। 12. काट-छांट (Cutting) बहुत अधिक ना करें, उत्तर को सुव्यवस्थित लिखें। 13. रफ कार्य (Rough Work) अंत में करें और बाद में स्पष्ट रूप से कट लगा दें। 14. उत्तर को बिंदुओं (Points) में लिखने की कोशिश करें। 15. पहले वे उत्तर लिखें जो 100% याद हैं। 16. यहाँ ज्ञान (Knowledge) नहीं, बल्कि उत्तर-पुस्तिका (Copy) की प्रस्तुति देखी जाएगी। 17. उत्तर पैराग्राफ (Paragraphs) में तोड़-तोड़ कर लिखें, जिससे पढ़ने में आसानी हो। 18. चार्ट (Charts), मानचित्र (Maps) या आरेख (Diagrams) जितना संभव हो, जरूर बनाएं। 19. उत्तर को क्रमबद्ध (Step-by-Step) लिखें। 20. हर उत्तर से पहले प्रश्न को ध्यान से पढ़ें और प्रश्नानुसार उत्तर दें। 21. किसी भी प्रश्न में आवश्यकता से अधिक समय ना दें। 22. अंतिम 10 मिनट उत्तर-पुस्तिका को समीक्षा (Review) करने के लिए जरूर निकालें। 23. पानी और घड़ी साथ लेकर जाएं, ताकि समय प्रबंधन सही रहे। अपने सभी दोस्तों में शेयर जरूर करें | --------💞💞💞💞💞 ------- https://whatsapp.com/channel/0029VaQE3nxKwqSJC9pwLK0o
👍 1

Comments