Bahujan Hitaya Book Store.link
Bahujan Hitaya Book Store.link
January 26, 2025 at 06:08 AM
आप सभी को 76 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवँ मंगलकामनाएं! आज का दिन हमें गर्व और कृतज्ञता का अहसास कराता है, जब हमने 26 जनवरी 1950 को अपने महान संविधान को अपनाया। यह केवल एक दस्तावेज़ नहीं है, बल्कि समानता, न्याय और स्वतंत्रता के आदर्शों पर आधारित हमारे लोकतंत्र की नींव है। परम पूज्य डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जी ने संविधान सभा में कहा था, "26 जनवरी 1950 को हम अंतर्विरोधों से भरे जीवन में प्रवेश करने जा रहे हैं। राजनीति में हमारे पास समानता होगी, लेकिन सामाजिक और आर्थिक जीवन असमानता से भरा रहेगा।" यह संदेश आज भी हमें झकझोरता है और प्रेरित करता है कि हम अपने संविधान की आत्मा को समझें और उसे जीने का प्रयास करें। आइए, जाति, धर्म, वर्ग और लिंग के भेदभाव को मिटाने का संकल्प लें। हर नागरिक को शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार का समान अधिकार देने के लिए जुटें। अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए बंधुत्व और एकता का भाव अपनाएं। इस गणतंत्र दिवस पर, आइए हम सभी मिलकर उस भारत का निर्माण करें, जिसका सपना हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं ने देखा था—एक ऐसा भारत, जहां हर व्यक्ति समान रूप से स्वतंत्र और सशक्त हो। जय भीम, जय भारत, जय संविधान। #गणतंत्र_दिवस_2025 #republicday
🙏 👍 ❤️ 🇮🇳 18

Comments