Urdu Safar Channel
Urdu Safar Channel
February 6, 2025 at 12:47 PM
जिस तरह अमेरिका ने भारत के अवैध नागरिकों को वापस भेजा वैसे ही कोलंबिया के नागरिकों को भी वापस लौटा दिया लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है... कोलंबिया के राष्ट्रपति ने कुछ ऐसा किया कि पहले अमरीकी सैन्य विमान वापिस भेजा और उसके बाद अपना विमान भेजकर ससम्मान अपने नागरिकों को वापिस लाये। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत का स्वाभिमान और सम्मान अमेरिका के आगे गिरवी रख दिया। हमारे नागरिकों को हाथ में हथकड़ी पैरों में बेड़ी बाँधकर अमेरिका से भारत भेजा गया इसमें 33 गुजरात 30 पंजाब बाक़ी यू पी हरियाणा के थे देश का गोदी मीडिया इतनी बड़ी खबर पर ख़ामोश क्यों है? संजय सिंह (आप)

Comments