✪مَکاتِب عِلاقَائے میوَات✪
February 1, 2025 at 06:41 AM
ऊंट एक हैरत अंगेज़ मख़्लूक़।
मीठा और खारा पानी पीने की सलाहियत: ऊँट के गुर्दे खारे पानी से एक्स्ट्रा नमक छानकर उसे पीने के काबिल बनाते हैं और नमक पेशाब के रास्ते से बाहर निकल जाता है।
काँटेदार झाड़ियों को बिना किसी नुकसान के खाना:
ऊँट का लार (Saliva) गाढ़ा और खास गुणों वाला होता है, जो काँटों को नरम करने में मदद करता है। इसके अलावा, इसके होठ और मुँह की अंदरूनी बनावट कठोर और मजबूत होती है, जिससे यह काँटेदार पौधों को आसानी से चबा सकता है
protective दोहरी पलकें: ऊँट की दो परतों वाली पलकें होती हैं एक पतली और पारदर्शी, जबकि दूसरी मोटी और गोश्त वाली, रेतीले तूफानों के दौरान, ऊँट अपनी पारदर्शी पलकें बंद कर लेता है, जिससे उसकी आँखों में रेत नहीं जाती और वह फिर भी देख सकता है। इसके लंबे और घने बाल (eyelashes) भी धूल और रेत से आँखों की हिफाज़त करते हैं।
जिस्म के तापमान को कंट्रोल करने की सलाहियत: ऊँट का जिस्म अपने तापमान को बदल सकता है, जिससे यह अपनी जरूरत के हिसाब से कभी उसको घटा लेता है कभी बढ़ा लेता है
इसीलिए कुरआन ने कहा
"أَفَلَا يَنظُرُونَ إِلَى الْإِبِلِ كَيْفَ خُلِقَتْ"(सूरह अल-ग़ाशियाह 88:17)
❤️
👍
9