SAHAJAYOGA WORLD
SAHAJAYOGA WORLD
January 23, 2025 at 09:56 AM
*अति-आवश्यक सूचना* *श्री महाशिवरात्रि पूजा* *28 फरवरी से 2 मार्च, 2025* *लायंस भवन, उधम सिंह नगर, लुधियाना* जय श्री माताजी🙏🏻 परम् पूज्य श्री माताजी की असीम अनुकम्पा और आशीर्वाद में लुधियाना सामूहिकता आगामी 23 फरवरी से 02 मार्च में आत्म-साक्षात्कार कार्यक्रम व श्री महाशिवरात्रि पूजा श्री माताजी के श्रीचरणों में समर्पित करने जा रही है। *सभी सहजयोगी भाई-बहन श्री महाशिवरात्रि पूजा लुधियाना, पंजाब में सादर आमंत्रित हैं।* सलंग्न पोस्टर पिक में पूजा/सेमिनार की सभी आवश्यक जानकारियां और महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर प्रदान किए गए है। *कृपया करके सभी सहजी भाई-बहन और जिला समन्वयक इसे अपनी सामूहिकता के साथ अवश्य साझा करें। जिससे सभी को यह आवश्यक जानकारी पहुंच सके और सभी पधारने वाले अपनी व्यवस्थाओं को लेकर संपर्क साध सके।* *अब सहजयोग परिवार की सभी सूचनाएं/गतिविधियों की जानकारी व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए आप SAHAJAYOGA WORLD व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।*👇🏻 https://whatsapp.com/channel/0029VaACln72ZjCpIxf6Db3W
🙏 ❤️ 👍 😢 19

Comments