
Lnmu Information
January 22, 2025 at 09:32 AM
*ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा*
*विषय - स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2023-27) के छात्र-छात्राओं के ABC/APAAR ID संबंध में।*
*उपर्युक्त विषय के आलोक में निदेशनुसार सूचित करना है कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2023- 27) के छात्र छात्राओं के द्वारा अर्जित क्रेडिट Digilocker के ABC/APAAR Portal पर अपलोड करने के क्रम में पाया गया है कि कई छात्र-छात्राओं ने प्रथम सेमेस्टर के फार्म भरते समय ABC/APAAR ID गलत अंकित किया है एवं कई छात्र-छात्राओं के उक्त ID में अंकित नाम परीक्षा प्रपत्र में प्रविष्ट नाम से भिन्नता है। इस क्रम में आग्रहपूर्वक कहना है कि*
*1. स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2023-27) के वैसे छात्र-छात्राओं जिनके द्वारा ABC/APAAR I D अद्यतन नहीं बनाया है, उन्हें उक्त आई.डी. शीघ्र बनाने का निदेशित किया जाय।*
*2. ऐसे छात्र-छात्राओं जिनका ABC/APAARID में जो नाम अंकित है, वह नाम परीक्षा प्रपत्र में अंकित नाम से समतुल्य नहीं है। वैसे छात्र-छात्राओं को भी निदेशित किया जाय कि परीक्षा प्रपत्र में अंकित नाम के अनुसार वे अपना आधार कार्ड अपडेट करा लें।*
*अतः आपसे अनुरोध है कि संलग्न Format के आधार पर Excel sheet में सूचना भर कर संशोधित सूची तैयार कर ईमेल आई.डी. [email protected] पर दिनांक 10.02.2025 तक निश्चित रूप से उपलब्ध कराने की कृपा की जाय।*
*सभी खबरें सबसे पहले पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक कीजिए और फॉलो कीजिए**
https://whatsapp.com/channel/0029Va4rODxJkK74TbMnqn33
👍
3