Lnmu Information
Lnmu Information
January 24, 2025 at 05:47 AM
*पीजी सत्र 2021-23 तक उत्तीर्णता प्राप्त छात्र- छात्राएं कर सकेंगे आवेदन,* *ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीएचडी एडमिशन टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 से...!* *विलंब शुल्क के साथ छात्र 12 से 15 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे, प्राप्त आवेदनों में संशोधन से संबंधित आपति ऑनलाइन 16-18 फरवरी को स्वीकार की जायेगी. छात्र एडमिट कार्ड 24 फरवरी से डाउनलोड कर सकेंगे, परीक्षा एक मार्च को होगी...!* *दो पत्रों की परीक्षा में देना होगा 50-50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न का जवाब....!* *आवेदन के लिए सामान्य छात्रों को तीन हजार रुपये लगेगा बीसी, इबीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग, महिला एवं इडब्ल्यूएस कोटि को दो हजार रुपये ऑनलाइन जमा करना होगा. विलंब शुल्क को लेकर अतिरिक्त 500 रुपया जमा करना होगा....!* *आवेदन के लिए सामान्य कोटि के छात्रों को पीजी में न्यूनतम 55 प्रतिशत एवं आरक्षित कोटि को 50 प्रतिशत अंक की अर्हता तय की गयी है. पीजी के सत्र 2021-23 तक उत्तीर्णता प्राप्त छात्र-छात्रा आवेदक बन सकेंगे....!* *सभी खबरें सबसे पहले पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक कीजिए और फॉलो कीजिए* https://whatsapp.com/channel/0029Va4rODxJkK74TbMnqn33
👍 2

Comments