BIHAR BOARD FAST NEWS
February 14, 2025 at 06:31 AM
*_🔥WPL 2025 Begins Today Google Doodle: वीमेंस प्रीमियर लीग की आज से शुरुआत हो रही है. सीरीज का पहला मैच गुजरात और बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का आयोजन वडोदरा में होगा. इस मौके पर गूगल ने खास डूडल तैयार किया है._*
_गूगल ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) की शुरुआत के मौके पर एक खास डूडल बनाकर इसे सम्मानित किया. WPL, जो भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक कदम है, ने 2023 में अपना पहला सीजन शुरू किया. यह भारतीय महिला क्रिकेट को नयी पहचान देने और महिला खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है_
*_इस प्रकार, गूगल का यह डूडल WPL की शुरुआत के लिए एक शानदार सम्मान है और यह महिला क्रिकेट के प्रति गूगल की सराहना को दर्शाता है._*
❤️
1