Digital Notice Board, KR PG College Mathura
Digital Notice Board, KR PG College Mathura
January 27, 2025 at 08:25 AM
जो विद्यार्थी बार-बार सूचना देने के पश्चात भी महाविद्यालय में पढ़ाई के लिए उपस्थित नहीं हो रहे हैं, उन सभी को सूचित किया जाता है कि उपस्थिति के आधार पर मिलने वाले कोई भी लाभ भविष्य में उन्हें नहीं प्राप्त होंगे. उदाहरण के लिए 75 % से कम उपस्थिति पर सरकारी स्कॉलरशिप का फॉर्म अग्रसारित करना संभव नहीं होगा. जिन विद्यार्थियों ने स्कॉलरशिप का फॉर्म भरा है, किंतु उनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत नहीं है, उन सभी का फॉर्म भी रोक दिया जाएगा।
😂 👍 😮 ❤️ 😢 🙏 56

Comments