Digital Notice Board, KR PG College Mathura
February 13, 2025 at 12:16 PM
विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों को सूचित करना है कि दिनांक 25, 27 एवं 28 फरबरी को विज्ञान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु quiz, Debate,essay writing competition, के साथ Guest lecture भी कराए जाएंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियो को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी के लिए तथा रजिस्ट्रेशन हेतु विद्यार्थी प्रो. विनोद खण्डेलवाल, डॉ धीरज कुमार तथा डॉ प्रवीण ओझा से संपर्क कर सकते हैं।
👍
❤️
😂
🙏
😢
😮
20