
Ram Sakal Singh Science College ✅
January 30, 2025 at 07:04 AM
आर.एस.एस. साइंस कॉलेज, सीतामढ़ी एवं भारत सरकार की संस्था राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी के बीच करार
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी भारत सरकार के द्वारा कौशल विकास योजना के अंतर्गत महाविद्यालय में नामांकित एवं अध्ययनरत्त विद्यार्थियों के लिए नए प्रकार से उन्हें हुनरमंद बनाने के लक्ष्य से प्रशिक्षणपरक पाठ्यक्रम को संचालित करने का लक्ष्य रखा है । उसी प्रक्रिया में राम सकल सिंह साइंस कॉलेज सीतामढ़ी को यह सुअवसर प्राप्त हुआ है । यह महाविद्यालय प्रारंभ से हीविज्ञान संकाय को महत्व देता रहा है । अब नैक प्रत्यायित महाविद्यालय विज्ञान के साथ साथ तकनीक की दृष्ती से भी अपने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर शिक्षित-प्रशिक्षित करने में सफल होगा । उनके क्षेत्र से संबंधित विभिन्न शार्ट टर्म एवं लॉन्ग टर्म कोर्सेज की सुविधाएं प्रदान करने तथा उनके कौशल विकास को शशक्त करने के उद्देश्य से मंगलवार को सीतामढ़ी के राम सकल सिंह साइंस कॉलेज तथा राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना (एन आई ई एल आई टी) के बीच एमओयू का हस्तांतरण किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) त्रिविक्रम नारायण सिंह तथा राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना के कार्यकारी निदेशक नितिन कुमार पुरी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। एमओयू के पश्चात नितिन कुमार पुरी ने बताया कि इस एमओयू के हो जाने से अब राम सकल सिंह साइंस कॉलेज के बच्चों को साइबर सेक्युरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग, आईओटी, रोबोटिक्स एवं डेटा साइंस जैसे विभिन्न शार्ट टर्म एवं लॉन्ग टर्म कोर्सेज की सुविधाएं मिल सकेंगी। इन कोर्सेज के माध्यम से छात्रों को रोजगार मिलने में सुगमता होगी साथ ही वह इन क्षेत्रों के विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा विस्तृत शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। वहीं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) त्रिविक्रम नारायण सिंह ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक तथा आईटी के छात्रों को अब उनके क्षेत्र के विभिन्न कोर्सेज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा, ये सारी शिक्षा उन्हें महाविद्यालय में ही मिल सकेंगी। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छात्रों को हम ये सारे कोर्सेज मुफ्त में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के माध्यम से प्रदान करने जा रहे है। वहीं राम सकल सिंह साइंस कॉलेज के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के विशेषज्ञ प्रो. अखिलेश कुमार ने कहा कि इस एमओयू के द्वारा हम अपने छात्रों के कौशल को और भी बेहतर तरीके से निखार सकेंगे। साथ ही राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना के सह निदेशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के द्वारा ये सभी कोर्सेज राम सकल सिंह साइंस कॉलेज में ही संचालित किए जाएंगे। मौके पर महाविद्यालय के राजनीतिशास्त्र के विभागाध्यक्ष एवं अर्थपाल डॉ. रतीश कुमार, उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. मो. असगर, विभिन्न विभागों के प्राध्यापाकगण, डॉ.राजीव रंजन, प्रो. अखिलेश कुमार, प्रो. अमिताभ पाण्डेय, अरुण कुमार पंडित, अरुण कुमार अमन, ज्ञानशेखर, जयकिशोर, पंकज कुमार, संजय कुमार, नवनीतू, मनोज कुमार, आलोक, सुजीत, नवीन, नवनीत, रामरहन, खुशबू, प्रीति, नीलू कुमारी एवं सभी प्राध्यापक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे । सभी ने इस समझौता की प्रसन्नता पूर्वक सराहना की । राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना ने महाविद्यालय के परिसर वर्गकक्षों एवं कंप्युटर से लैश लैबों का निरीक्षण किया एवं सराहना की ।
❤️
👍
😮
🙏
14