Ramlalit Singh Group Of Institutions
Ramlalit Singh Group Of Institutions
January 28, 2025 at 06:28 PM
काशी विद्यापीठ : वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन के सम्पादन हेतु डॉ. संदीप गिरि नोडल अधिकारी नामित वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में केन्द्रीय क्षेत्र योजना-वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन (ओएनओएस) कार्य के सम्पादन हेतु 'डीन एकेडमिक' डॉ. संदीप गिरि को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। बता दें कि वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना केन्द्र सरकार एवं सभी राज्य सरकारों द्वारा प्रबंधित उच्च शिक्षण संस्थानों में विद्वानों के शोध पत्रिकाओं (रिसर्च जर्नल्स) तक पहुंच प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।
👍 🙏 8

Comments