Piyush Goyal

Piyush Goyal

22.3K subscribers

Verified Channel
Piyush Goyal
Piyush Goyal
February 8, 2025 at 08:23 AM
दिल्ली चली मोदी के साथ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास की राजनीति पर आशीर्वाद देने के लिए दिल्लीवासियों का हृदय से आभार। विकसित दिल्ली को समर्पित इस ऐतिहासिक जीत के लिए सभी भाजपा प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई। दिल्लीवालों ने झूठे भाषण, खोखले वादे, टूटी सड़कों, प्रदूषण, गंदे पानी, दूषित यमुना और शीशमहल में हुए भ्रष्टाचार आदि के विरुद्ध अपना जनादेश दिया है। गृहमंत्री अमित शाह जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा जी तथा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा जी के प्रयासों और सभी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से AAPदा मुक्त राजधानी में कमल खिला है। स्वच्छ, स्वस्थ और सुरक्षित दिल्ली के लिए जिस विश्वास के साथ दिल्लीवासियों ने हमें ये जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरा उतरते हुए हम उनसे किए अपने हर वादे को निभाएंगे व इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तत्परता से कार्य करेंगे। #दिल्ली_के_दिल_में_मोदी https://x.com/PiyushGoyal/status/1888139558690365907
❤️ 🙏 🪷 👍 🚩 18

Comments