Govind Singh Dotasra

Govind Singh Dotasra

17.1K subscribers

Verified Channel
Govind Singh Dotasra
Govind Singh Dotasra
January 30, 2025 at 04:22 PM
भाजपा सरकार कल महामहिम राज्यपाल से "गुड गवर्नेंस" के कसीदे पढ़वाएगी, लेकिन गुड गवर्नेंस आएगी कैसे? गुड गवर्नेंस लाने वाले लोकसेवक पिछले कई महीनों से पोस्टिंग के इंतजार में बैठे हैं। जिले-संभाग से हटाए अधिकारीगण, पदोन्नत हुए अधिकारीगण एवं राइजिंग राजस्थान समिट से कार्यमुक्त हुए करीब 33% IAS और IPS पोस्टिंग की आस में खाली बैठे हैं, सरकार को उनकी सेवाओं का सद्पयोग करना चाहिए। मेरा मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि प्रदेश के हित को ध्यान में रखते हुए इन लोकसेवकों की जल्द से जल्द पदस्थापना करें।
👍 ❤️ 🙏 👏 😂 20

Comments