Government School Info
Government School Info
January 29, 2025 at 03:54 AM
*पदोन्नत 10530 लेक्चरर का काउंसलिंग कैलेंडर घोषित`* *भूतपूर्व सैनिकों को भी मिलेगी वरीयता, अंतिम वरीयता सूची में होगा बदलाव`* बीकानेर शिक्षा विभाग में वर्ष 2021-22 और 2022-23 की डीपीसी में पदोन्नत हुए 10530 लेक्चरर के पदस्थापन के लिए संशोधित ऑनलाइन काउंसलिंग का कैलेंडर जारी कर दिया है। राज्य सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने इस संबंध में तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि ऑनलाइन काउंसलिंग में भूतपूर्व सैनिकों को भी काउंसलिंग से पोस्टिंग की प्राथमिकता की विशेष श्रेणी में शामिल किया जाएगा। जिसके लिए अंतिम वरीयता सूची में बदलाव भी होगा। दरअसल, पूर्व में जारी वरीयता सूची में शिक्षा विभाग ने भूतपूर्व सैनिकों को विशेष श्रेणी में शामिल नहीं किया था। पूर्व के आदेश का हवाला देते हुए भूतपूर्व सैनिकों की ओर से शिक्षा मंत्री और माध्यमिक शिक्षा निदेशक से विशेष श्रेणी में शामिल करने की अपील पर राज्य सरकार ने अब इन्हें विशेष वर्ग में शामिल करने का निर्णय किया है। उधर, पदोन्नत लेक्चरर पिछले दो माह से पदस्थापन का इंतजार कर रहे हैं। शिक्षा विभाग में पिछले साल 20 नवम्बर सेकंड ग्रेड से लेक्चरर पदों पर डीपीसी की गई। पिछले महीने आदेश जारी कर इन पदोन्नत व्याख्याताओं को यथावत ही कार्यभार ग्रहण करवा दिया गया था। लेकिन भूतपूर्व सैनिकों का मामला अटकने के कारण अभी तक नई स्कूलों में पदस्थापन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। *6 से चयनित लेक्चरर कर सकेंगे स्कूलों का चयन* संशोधित शेड्यूल के मुताबिक 28 जनवरी को काउंसलिंग के लिए अस्थाई वरीयता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इसी श्रृंखला में 28 से 30 दिसंबर तक अस्थाई वरीयता सूची के संबंध में प्राथमिकता श्रेणी के साक्ष्य एवं आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। यह आपत्तियां चयनित कार्मिक को संबंधित विषय के अनुसार निर्धारित ई-मेल आईडी पर भिजवानी होंगी। 6 से 11 फरवरी तक वरीयता सूची में उल्लेखित कार्मिकों द्वारा विद्यालय का चयन एवं ऑप्शन लॉक किया जाएगा। वहीं 12 फरवरी को पदस्थापन आदेश जारी किए जाएंगे।
👍 1

Comments