Government School Info
Government School Info
February 1, 2025 at 04:38 AM
*RGHS में सूचीबद्ध अस्पताल या राजस्थान सरकार अस्पताल में CML संबंधित जानकारी*                                                               1चिकित्सा अधिकारी या उसके समान पद के चिकित्सक 1 दिन से 15 दिन तक का,आयुर्वेद चिकित्सक 1 दिन से 15 दिन तक तथा उसके बाद 7+7 दिन तक का। 2 वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी या कनिष्ठ विशेषज्ञ या समान पद के चिकित्सक 1 से 30 दिन तक का, वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक 1 से 45 दिन तक का।  3 वरिष्ठ विशेषज्ञ या मुख्य विशेषज्ञ या उप निदेशक या CMHO या समान पद के या उच्च पद के चिकित्सक 1 से 45 दिन तक का। 4 चिकित्सा मण्डल असीमित अवधि तक का (45 दिन से अधिक का भी)। रोग और स्वस्थता प्रमाणपत्र नियत प्रपत्र में दे सकते हैं। निरंतर ईलाज हेतु पूर्व में जारी सभी रोग प्रमाणपत्रों की अवधि उक्तानुसार दिनों की गणना में शामिल की जाती है। बीमारी के एक दौर में एक ही पैथी के चिकित्सक(कों) से ईलाज करवा सकते हैं इसलिए तदनुसार ही प्रमाणपत्र भी मान्य होते हैं। जो निजी अस्पताल RGHS में सूचीबद्ध हैं उनमें केवल Cashless ईलाज ही करवा सकते हैं । अन्य किसी सूचीबद्ध अस्पताल में Cashless ईलाज करवायें। केवल जीवन हानि की संभावना वाले आपातकालीन मामलों में ही असूचीबद्ध अस्पताल में ईलाज करवाने पर ही नियमानुसार पुनर्भरण किया जाता है।                                                        गंभीर हालत के या सामान्य रोगियों के ईलाज हेतु सूचीबद्ध अस्पताल में किए गए नकद भुगतान का पुनर्भरण नहीं  किया जाता है।जरूरी होने पर इनमें ईलाज चालू करवाने से पहले या इसके तुरंत बाद ही इसकी शिकायत दर्ज करवाएं ताकि अस्पताल से जमा राशि वापस दिलवाई जा सके।                                                                     
🙏 1

Comments