Government School Info
Government School Info
February 3, 2025 at 10:26 AM
*`आठवीं बोर्ड परीक्षा के दिशा-निर्देश जारी`* *`इस बार पांच फीसदी तक ही सानुग्रह अंक मिलेंगे, वह भी मुख्य परीक्षा में`* *`एससीईआरटी उदयपुर कराएगा प्रश्नपत्रों का निर्माण`* *`पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं कराएंगे परीक्षा, प्रश्नपत्रों के मुद्रण से लेकर, वितरण`* *`परिणाम की होगी सारी जिमेदारी`* बीकानेर. प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने आठवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए विभिन्न नोडल एजेंसियों को जिमेदारी सौंप दी गई है। राज्य स्तरीय प्रबोधन के लिए पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाओं को नोडल बनाया गया है। ये पूरी परीक्षाओं की व्यवस्था देखेंगे। इनमें पेपर प्रिंट कराना ,वितरण करना, परीक्षा केंद्रों का निर्धारण, परीक्षा परिणाम जारी करना शामिल है।पेपर निर्माण, ब्ल्यू प्रिंट, मॉडल पेपर निर्माण की जिमेदारी एससीईआरटी उदयपुर को सौंपी गई है। इसी तरह डाइट प्राचार्यों को अपने जिला का नोडल, तो मुय ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को ब्लॉक का नोडल घोषित किया गया है। जिले में परीक्षाओं के संचालन की जिमेदारी डाइट प्राचार्य और मुय जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में गठित समिति की होगी। ब्लॉक में यह जिमेदारी मुय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के संयोजन में गठित समिति करेगी। आठवीं बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्णांक नहीं लाने वाले परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा। ऐसे परीक्षार्थियों को संबंधित विषय में अधिकतम 5 फीसदी तक सानुग्रह अंक दिए जा सकेंगे। दो विषयों में न्यूनतम उतिर्णांक नहीं लाने वाले परीक्षार्थी को दो-दो अंक देकर सानुग्रह उत्तीर्ण किया जा सकेगा। इससे अधिक अंक कम होने पर ऐसे परीक्षार्थी को अगली कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सानुग्रह अंक का प्रावधान केवल मुय परीक्षा में ही होगा। *80 अंकों की होगी वार्षिक परीक्षा* वार्षिक परीक्षा का पेपर 80 अंकों का होगा, जबकि 20 अंक सत्रांक के होंगे। इस तरह प्रत्येक पेपर 100 अंक का होगा। प्रश्न पत्र 2.30 घंटे का होगा। सत्रांक के 20 अंकों में 5 अंक उपस्थिति के तथा 15 अंक प्रथम, द्वितीय परख, अर्द्ध वार्षिक परीक्षा, नो बैग दे गतिविधियां तथा वृक्षारोपण में विद्यार्थी की भूमिका के आधार पर दिए जाएंगे। *75% उपस्थिति जरूरी* आठवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी की प्रवेश की तिथि से लेकर परीक्षा तैयारी अवकाश से पूर्व तक 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य होगी। संस्था प्रधान अपने विवेकानुसार उपस्थिति में 10 फीसदी की छूट दे सकेंगे। आठवीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले किसी भी विद्यार्थी से परीक्षा शुल्क के नाम पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। कला शिक्षा ,स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा तथा कार्यानुभव विषयों के लिए विद्यालय स्तर पर किए गए शैक्षिक कार्यों तथा गतिविधियों के आधार पर 5 पॉइंट स्केलआधारित ग्रेड दी जाएगी। *प्रश्नपत्रों की सुरक्षा* प्रश्नपत्र बुकलेट की सुरक्षा के लिए प्रश्न पत्रों को निकटतम पुलिस थाने या पुलिस चौकी में सुरक्षित रखा जाएगा। यदि किसी परीक्षा केंद्र के निकट कोई थाना या चौकी नहीं होगी, तो स्कूल में राउंड द क्लॉक कर्मचारियों को प्रश्न पत्रों की सुरक्षा में लगाया जाएगा।
😂 1

Comments