Government School Info
February 4, 2025 at 03:14 AM
विशेष सूचना --- *अब बनेंगी किसानों की "फार्मर आईडी " किसानों की 11 डिजिट की होगी पहचान, इसके लिए सरकार प्रत्येक ग्राम पंचायत में 5 फरवरी से 31 मार्च तक लगाएगी शिविर । फार्मर आईडी के बिना किसानों को कृषि विभाग के अनुदान, फसल बीमा का लाभ, केसीसी, किसान सम्मान निधि, पचायति राज़, राजस्व विभाग के लाभ नहीं ले पाएंगे। फार्मर आईडी बनवाने हेतु शिविर से पहले किसान नवीनतम जमाबंदी की नकल अपने आप रखें तथा आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करवा कर रखे ताकि शिविर के दिन आसानी से आईडी बनाई जा सके तथा आईडी बनवाने के बाद आपको बार-बार सत्यापन करवाने की आवश्यकता भी नहीं होगी । अधिक जानकारी हेतु नजदीकी कृषि कार्यालय में सम्पर्क करें*