
BITT Group of Institutions
February 9, 2025 at 03:16 PM
*श्री वैष्णवी महामहोत्सव - 14वां वार्षिकोत्सव महायज्ञ हेतु आमंत्रण*
प्रिय सज्जनवृंद, भक्तगण एवम धर्मानुरागी बंधुओं,
*जय मां वैष्णवी!!!*
स्नेहसहित आप सभी देवीयों एवम सज्जनवृद् को सूचित किया जा रहा है कि *जन-जन के कल्याण एवं अखिल विश्व में शांति हेतु देवी दर्शन प्रांगण, *देवी दर्शन वैष्णो धाम, गेतलातू, रांची* में दिनांक 10 फरवरी 2025, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी तिथि, दिन सोमवार को *श्री वैष्णवी महामहोत्सव - 14वां वार्षिकोत्सव* कलश जल शोभा यात्रा महायज्ञ सामूहिक रूप से एवं बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसमें *प्रायश्चित पूजन, गणेश पूजन, पंचांग पूजन, ध्वजारोहण, हनुमत आराधना, सामूहिक कलश जल शोभा यात्रा, देवी-देवता आवाहन, वेदी पूजन, श्री दुर्गासप्तशती, माता का महाअभिषेक, माँ का महाश्रृंगार, महारुद्राभिषेक, सहस्त्रार्चन, छप्पन भोग, हवन, कुंवारी कन्या पूजन, जीवंत झांकी दर्शन, कन्या भोजन, देवी दर्शन संकीर्तन धुन, संगीतमय सुंदरकांड, श्री दुर्गा चालीसा, भजन-कीर्तन, संध्या महाआरती, स्तुति भजन एवं जयकारा, प्रसाद वितरण, भंडारा और प्रसाद वितरण कार्यक्रम* का आयोजन मुख्य है।
मुख्य झलकियाँ:
* https://www.facebook.com/reel/991460272867791
* https://www.facebook.com/reel/444960575364515
* https://fb.watch/xDp1QHHtbT/
* https://fb.watch/xDp3tywQTZ/
* https://www.facebook.com/reel/1577759166218650
* https://www.facebook.com/reel/951559316626874
* https://fb.watch/xDp62y4NxJ/
* https://www.facebook.com/reel/542064065509075
विद्या, बुद्धि और समृद्धि की दात्री, तथा मनोवांछित फल प्रदान करने वाली गेतलातु स्थित यह पावन धाम, माँ वैष्णवी का आशीर्वाद प्राप्त करने का अनुपम स्थल है। यह मंदिर जम्मू-कटरा स्थित माँ वैष्णो देवी के भवन से प्राप्त दिव्यांश से निर्मित है। यहाँ आने वाले हर श्रद्धालु को त्रिगुणात्मक स्वरूप वाली माँ वैष्णवी - महालक्ष्मी, महासरस्वती, और महाकाली का आशीर्वाद प्राप्त होता है। यह आशीर्वाद जीवन के समस्त कष्टों का हरण कर, सुख-समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करता है।
‘’*देवी दर्शन वैष्णो धाम में आयोजित मां वैष्णवी के इस महायज्ञ में सम्मिलित होकर करुणा, परमार्थ एवम पुण्य फल की प्राप्ति करें !!!*"
*सदैव मंगलमय रहें*
*जय माता दी!*
*सादर धन्यवाद,*
डॉ. रंजित कुमार
अध्यक्ष, देवी दर्शन महायज्ञ महोत्सव समिति
देवी दर्शन वैष्णो धाम, (श्री.वै.शि.रा.से.सं. गेतलातु, रांची)
*Contact/संपर्क:* 9470590831, *WhatsApp/व्हाट्स एप:* 9931080111
*Visit:* https://devidarshan.co/
🙏
❤️
3