Bihar Teachers Unity
Bihar Teachers Unity
February 12, 2025 at 08:54 AM
*✍️ एस सिद्धार्थ ने लखीसराय की छात्रा को प्रशंसा पत्र भेजा* शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने लखीसराय जिले की दसवीं की छात्रा राखी कुमारी को उनकी बेहतरीन चित्रकारी के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। साथ ही छात्रा को प्रशंसा पत्र भी भेजा है। राखी कुमारी लखीसराय के कैंदी सिंहपुर प्लस टू विद्यालय की छात्रा हैं। उन्होंने लिखा है कि मैं आपकी इस हुनर की प्रशंसा करता हूं। आप अपनी अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ इस हुनर को भी आगे बढ़ाएं।
❤️ 👍 13

Comments