Bihar Teachers Unity
February 14, 2025 at 01:23 PM
*✍️ शिक्षक तबादले के आवेदनों की स्क्रूटिनी शुरू*
*शिक्षा विभाग द्वारा गठित टीम के पदाधिकारियों ने शिक्षकों के तबादले के आवेदनों की स्क्रूटिनी गुरुवार को शुरू कर दी है। इस टीम में 16 पदाधिकारी हैं। उम्मीद है कि पहले चरण में इन्हें जो आवेदन दिये गये हैं, उसकी स्क्रूटिनी शीघ्र पूरी हो जाएगी। टीम के पदाधिकारियों की स्क्रूटिनी के बाद आवेदनों को संबंधित जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) के पास भेज दिया जाएगा। इसके बाद डीईओ शिक्षकों के द्वारा दिये गये विकल्प की जगहों के विद्यालयों में रिक्त पदों पर उन्हें पदस्थापन की अनुशंसा विभाग को करेंगे।*
😂
🍆
👍
😢
🖕
😮
🆗
🍌
🎉
😛
36