
Dainik PIDIT MANAV
January 23, 2025 at 04:59 PM
*दैनिक पीड़ित मानव न्यूज*
(खबरों में सबसे तेज, निष्पक्ष एवं निर्भीक)
23.01.2025
बुलंदशहर ☛ *आटे में भी मिलावट, खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्याना तहसील के गांव केशोपुर सठला में स्थित मोनिका फूड इंडस्ट्रीज आटा मिल में छापा मारकर किया भंडाफोड़ ।*
1. आटा मिल में किनकी मिलाकर पीसा जा रहा था गेहूं, मौके पर 7 लाख रुपए कीमत का 13320 किलो मिलावटी आटा और 58 क्विंटल किनकी हुई बरामद, भरे सेम्पल ।
---------------------------------------------------------
*Garg Hospital*
(A multi Speciality Hospital)
*डॉ. तुषार वर्मा*
MD (सांस एवं शुगर रोग विशेषज्ञ)
विशेषज्ञ सेवाएं : सांस की बीमारी, शुगर, बुखार, पीलिया, पेट व किडनी के रोग, खून की कमी, ब्लड प्रेशर की समस्या, सांस फूलना, वजन में कमी आदि
अन्य सुविधाएं : ICU, HDU, X-Ray, Pharmacy, Pathology सुविधा *24 घंटे उपलब्ध*
अन्य सेवाएं : *Gynae, Orthopedician, Pediatric, General Surgery, Urology*
आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए निशुल्क इलाज
Cont. 📞 +91-9077724777
-----------------------------------------------------------
☛ *पकड़ा गया 33 साल से पुलिस को छका रहा वारंटी,* स्याना थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने गांव चिंगरावठी निवासी रहीस तेली को किया गिरफ्तार, चोरी के एक मामले में 33 साल से कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद से चल रहा था फरार ।
☛ *सिटी क्षेत्र के देवीपुरा द्वितीय में गैस सिलेंडर लीकेज से घर में लगी आग,* शेर मोहम्मद के घर आज दोपहर बाद गैस सिलेंडर लीकेज से आग लगने पर हजारों की कीमत का सामान जलकर हुआ खाक, आग बुझाने में उसके झुलसे हाथ, फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू ।
-------------------------------------------------------
🏥 *S.S. HOSPITAL* 🏥
(A Multi-speciality Hospital)
कचहरी रोड निकट शनिदेव मंदिर बुलंदशहर
👨🏻⚕️Dr.H.B. Meena (Ortho Surgeon)
👨🏻⚕️Dr.Kapil Agarwal(Gen. Surgeon)
👩🏻⚕️Dr.Neetu Garg (Obs & Gynae)
👨🏻⚕️Dr.Ankush Tyagi ( Physician)
🫧 सुविधाएं :- CARM मशीन, ICU, HDU, पैथोलॉजी लैब, वेंटिलेटर, फिजियोथेरेपी, 24×7 इमरजेंसी, डायलिसिस, इको कार्डियोग्राफ, डिजिटल एक्स-रे, दूरबीन व CARM द्वारा सभी ऑपरेशन |
Cont. : 9997348884, 8218110673
---------------------------------------------------------
☛ *जिंदा है ईमानदारी, डायल 112 पर तेनात मुख्य आरक्षी चंद्रपाल और होमगार्ड आफाक हुसैन ने की मिसाल कायम, लावारिस बैग में मिले 1.95 लाख की नगदी उसके मालिक को लौटाई वापस ।*
1. सलैमपुर क्षेत्र के गांव मुकीमपुर बुधवार पेठ में मिला था उन्हें नगदी से भरा बैग, दोनों ने बैग के मालिक निशा किन्नर का पता लगाकर उसे किया सुपुर्द, एसएसपी ने ईमानदारी पर दोनों की ठपठपाई पीठ, किया पुरुस्कृत ।
-------------------------------------------------------
*बंसल बीकानेर स्वीट्स*
(शुद्ध देसी घी से निर्मित मिठाइयां)
*स्पेशल :* गाजर का हलवा, मूंग दाल हलवा, मलाई पूरी, सोनू हलवा, मलाई रोल, फ्रूट क्रीम, रबड़ी, मिल्क बादाम बोतल, सोनपपड़ी, काजू बर्फी, स्पंज रसगुल्ला, इडली ढोकला, गुजराती ढोकला, खांडवी ढोकला, केसर रसमलाई, स्पेशल मोतीचूर लड्डू , चना बर्फी, छेना टोस्ट, राजभोग, देशी घी की आलू टिक्की, बंसल सोफ्टी, *स्पेशल भाजी बॉक्स*
*चौराहा अंसारी रोड, बुलंदशहर*
--------------------------------------------------------
☛ *नवागत डीएम श्रीमती श्रुति शर्मा से मिले व्यापारी सुरक्षा फोरम के पदाधिकारी, प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त और जिलाध्यक्ष रविंद्र गोयल के नेतृत्व में की शिष्टाचार भेंट ।*
1. कहा- व्यापारियों के वरीयता के साथ किए जाएं कार्य, जिस पर डीएम ने उन्हें किया आश्वस्त, वरियता के साथ निपटाई जाएंगी व्यापारियों की समस्याएं, किसी भी विभाग से उन्हें नहीं होने दी जाएगी परेशानी ।
--------------------------------------------------------
*मोहित मुस्कान*
मोतीबाग, सिविल लाइन्स, बुलंदशहर
Auth. Dealer : LG, LLOYD SAMSUNG, BLUE STAR, Carrier, VOLTAS, Hitachi, DAIKIN, GENERAL, SANSUI, HAIER.
*Hanicraft, एंटीक Gift,* बच्चों के *Toys, New Born Babies* के गिफ्ट भी उपलब्ध
Cont. 9759696000, 8077132928
---------------------------------------------------------
☛ *लीलावती कान्वेंट स्कूल की बिल्सूरी ब्रांच में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह, प्रधानाचार्या शैली अग्रवाल ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए उनका किया मार्गदर्शन ।*
1. गायत्री हवन से हुआ शुभारंभ, विद्यालय के प्रबंधक नीरज सिंघल ने उन्हें परीक्षा में धैर्य, लग्न एवं मेहनत के साथ सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए किया प्रेरित ।
2. जूनियर छात्रों ने की पुष्पवर्षा, तिलक लगाकर दी विदाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम किए प्रस्तुत, इस दौरान छात्र-छात्राएं हो गए भावुक ।
----------------------------------------------------------------
*रतन प्रकाश ऑर्थोपेडिक्स*
*क्लीनिक एवं आईकेयर सेंटर*
आवास विकास कॉलोनी, डीएम रोड, बुलंदशहर
Cont. 7417026533
सुविधाएं : 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा, हड्डी व जोड़ के फ्रेक्चर में प्लास्टर व ऑपरेशन की सुविधा, घुटने एवं कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण, आंखों में एडवांस फेंको द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन आदि ।
*डॉ अनुभव शर्मा* *डॉ श्वेता द्विवेदी शर्मा*
हड्डी रोग विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेषज्ञ
*आयुष्मान कार्ड धारकों का निशुल्क इलाज*
----------------------------------------------------------------
☛ *इंसानियत हुई शर्मसार, बेजुबान जानवर बकरी के साथ दुष्कर्म करते अधेड़ का वीडियो हुआ वायरल ।*
1. शिवसेना के जिलाध्यक्ष सर्वेश राणा ने कार्रवाई के लिए एसएसपी को दी तहरीर, सिटी क्षेत्र के गांव बदनौर के पास है अधेड़ का फार्म हाउस, एसएसपी ने मामले में सिटी पुलिस को दिए कार्रवाई के आदेश ।
--------------------------------------------------------
*अलका मोटल*
निकट भूड़ चौराहा, बुलंदशहर
(पूर्ण वातानुकूलित रुम, पार्टी हॉल, रेस्टोरेंट, बेंकट हॉल कांफ्रेंस हॉल, स्विमिंग पूल, पार्किंग की उचित व्यवस्था, *बड़ा हॉल 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था, ओपन एरिया,* 500 लोगों की शादी व सगाई समारोह के लिए खाना सहित जगह की व्यवस्था ।
Cont. 8449734444, 9319245126
--------------------------------------------------------
☛ *छेड़छाड़ के आरोपी को 4 साल की कैद, विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी ओमप्रकाश वर्मा ने 4 वर्ष के कठोर कारावास और 15000 रुपए अर्थदंड की सुनाई है सजा ।*
1. आहार क्षेत्र के गांव बढ़पुरा का रहने वाला है आरोपी सोनू पुत्र ऋषिपाल, साल 2016 में गांव निवासी एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना की थी कारित, अभियोजन पक्ष से अभियोजक विपुल राघव ने की पैरवी ।
-----------------------------------------------------
एक हमसफर *HERO* के साथ जिन्दगी भर
Passion Pro, Splendor, Deluxe Bike
*हीरो* के सबसे पुराने अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर
*दुर्गा मोटर्स*
निकट नुमाईश ग्राउंड, देहली रोड, बुलंदशहर
दूसरी ब्रांच - जीटी रोड, सिकंदराबाद
अब *Hero Vida इलेक्ट्रिक स्कूटी* भी शोरुम पर उपलब्ध, बुकिंग शुरु । *Harley Davidson 440 Bike Test ride & Booking available.*
Cont. No. 9289922504
----------------------------------------------------
☛ *"जिन लोगों के बने हुए हैं ई श्रमिक कार्ड, सरकार उनके खातों में 15000 रुपए कर रही है ट्रांसफर, साईबर ठगों के झांसे में आकर गांव काहिरा का सचिन साईबर फ्रॉड का हुआ शिकार ।*
1. साईबर ठगों ने उसके मोबाईल पर भेजा लिंक, जिसके क्लिक करते ही उसके खाते से कट गई 50 हजार की नगदी, ठगे जाने पर उसके उड़े होश, कोतवाली देहात में दर्ज कराई रिपोर्ट ।
--------------------------------------------------
*शुद्धता हमारा विश्वास*
स्वाद भी सेहत भी
परम देशी घी, स्किम्ड मिल्क पाउडर दूध
पनीर, फिलेवर्ड मिल्क, दही, छाछ, रबड़ी
*परम डेयरी लिमिटेड*
परम नगर, जीटी रोड, खुर्जा (बुलंदशहर)
------------------------------------------------------
☛ *छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में उल्लास के साथ मनी स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, छात्र-छात्राओं ने उनके जीवन से प्रेरित प्रसंगों से कराया स्मरण ।*
1. इस दौरान विद्यालय की एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, गाइड व इको क्लब की यूनिट ने गांव हजरतपुर में घोष के साथ निकाला संचलन, जिसका प्रधानाचार्य रमेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ ।
------------------------------------------------------
*The Al Karim Chicken Corner*
कालाआम, बुलंदशहर
Veg & Mughlai Food
(Separate family AC Hall available)
Arabian Dishes Launch Chicken Items Broast, Leg Crispy, Lollipop Crispy, Strip Crispy, Wings Crispy, Popcorn Crispy, Crispy Burger, Crispy Twister Roll, Peri Peri etc. & All Variety in Momos.
Cont. Manager 8923234505
-------------------------------------------------------
☛ *सड़क सुरक्षा हेतु पुलिस लाईन में मानव श्रंखला, परिवहन विभाग ने सुभाष चंद्र बोस जयंती पर बनाई मानव श्रृंखला, डीएम श्रुति शर्मा और एसएसपी श्लोक कुमार ने किया निरीक्षण ।*
1. इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा हेतु दिलाई शपथ "हम सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का करेंगे पालन, पहनेंगे हेलमेट और शीट बेल्ट का भी करेंगे प्रयोग ।
------------------------------------------------------
*DAWAR SHAHJI DAIRY*
जीटी रोड, सिकंद्राबाद (बुलंदशहर)
*Sweets, Namkeen, Milk Products*
*& Eggless Cakes n Cookies*
देसी घी से निर्मित एवं छेने की मिठाईयां, लस्सी, खीर, दूध, मावा, पनीर, टिक्की, पनीर पकोड़े, सब्जी कचौरी, छोले भटूरे, नानखटाई आदि ।
-----------------------------------------------------
☛ *जहांगीराबाद के सब्जी मंडी चौराहे पर मनी अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ, व्यापारियों ने भगवान श्रीराम का किया गुणगान, बांटा अटूट प्रसाद ।*
1. विधायक संजय शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष किशनपाल सिंह लोधी व मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद सैनी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार गोयल, व्यापारी सुरक्षा फोरम के अध्यक्ष रोहित पहाड़ी, डॉ देवेंद्र गर्ग आदि रहे मौजूद ।
--------------------------------------------------------
*लक्ष्मी हाॅस्पिटल*
(A Multi-speciality Hospital)
NH 1, गंगा नगर, बुलंदशहर
*सुविधाएं* : ICU, NICU, HDU, पैथोलाॅजी लैब, 24 घंटे इमरजेन्सी, डायलेसिस, कंपलीट हेल्थ चेकअप, दूरबीन द्वारा सभी छोटे व बड़े आप्रेशन
*एक घुटना प्रत्यारोपण मात्र 1 लाख रुपए में*
--------------------------------------------------------
☛ *जयंती पर याद किए गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस, राष्ट्र चेतना मिशन ने बाबू बनारसी दास जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का किया आयोजन ।*
1. संगठन के अध्यक्ष हेमंत सिंह और ब्लड बैंक के नितिन कुमार ने संयुक्त रुप से किया शुभारंभ, बजरंग दल के आदेश चौहान, जयकिशन गुप्ता, सुमित अग्रवाल, सुमित चौहान, सोनू राघव, राहुल शर्मा, न्यू गुप्ता आदि ने किया रक्तदान ।
---------------------------------------------------------
*मोहन हाॅस्पिटल*
(A Multi-speciality Hospital)
सिविल लाइंस, पुरानी जेल के सामने, बुलंदशहर
(सभी मेडी क्लेम पॉलिसी धारकों *ECH व CGHS* के मरीजों के इलाज हेतु मान्यता प्राप्त)
*सुविधाएं* : ICU, वेंटीलेटर, इकोकार्डियोग्राफी, पैथोलाॅजी लैब, 24 घंटे इमरजेन्सी, डायलेसिस, कंपलीट हेल्थ चेकअप, सभी आप्रेशन- साधारण व दूरबीन द्वारा, सर्जरी, स्त्री प्रसूति रोग आदि ।
Cont. 9720263387
--------------------------------------------------------
☛ *राजघाट के रघुनाथ बारह सैनी इंटर कॉलेज में मनी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, छात्र व छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों किए प्रस्तुत ।*
1. इस दौरान प्रधानाचार्य प्रवेश कुमार सहित शिक्षक नटवर सिंह, देवेंद्र सिंह, लक्ष्मण तिवारी, रामू श्यामू, वेद प्रकाश शर्मा, हिमांशु रावत, कुबेर सिंह, बबीता गोयल, वर्षा गुप्ता, सुभाष कुमार, मुकेश आदि रहे मौजूद ।
---------------------------------------------------------
*सोने का भाव 23.01.2025*
*22 केरैट 916 - 75900 BIS द्वारा दर्ज 6 अंको की विशिष्ट संख्या के साथ ।
मेकिंग चार्ज*- 8% (607/-प्रति ग्राम)
हर आभूषण, हर कलेक्शन पर
वापसी*-100% (कोई कटौती नहीं)
प्रतिदिन सोने का भाव व आभूषण की कुल कीमत जाने (WHATSAPP)- 9084008867
*L M JEWELLERS*
Lalla Babu Chauraha, Bulandshahr
--------------------------------------------------------
☛ *जंग का अखाड़ा बना पहासू के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का मैदान, कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान प्रधानाचार्य के साथ मारपीट ।*
1. विद्यालय में विद्यार्थी परिषद के बैनर तले चल रही थी प्रतियोगिता, कुछ अराजक तत्वों ने प्रधानाचार्य के साथ अवैध तमंचों से की मारपीट, विधार्थी परिषद के जिला संयोजक आयुष राघव की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज ।
---------------------------------------------------------
*ग्लोबल हॉस्पिटल*
(मल्टी स्पेशलिटी हाॅस्पिटल)
कचहरी रोड, निकट शनिदेव मंदिर, बुलंदशहर
*Special Heart & Health Check up*
*1500/- मात्र
(Consultation ECG Echo)
*डॉ. आरपी सिंह*
MD PGDCC (cardiologist)
(सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट फोर्टिस हॉस्पिटल)
OPD- mon to sat (10 am to 2 pm) daily
(24 घंटे इमरजेंसी सेवाए उपलब्ध)
Cont. 9759809000, 7895742002
----------------------------------------------------------
☛ *स्याना में ग्रामीण न्यायालय के बाहर चाकूबाजी, बुधवार सुबह एक मुकदमे की पैरवी करके बाहर निकले अधिवक्ता संजीव त्यागी पर चाकू से हमला ।*
1. गांव मांकड़ी के सुबोध उर्फ संतोष त्यागी ने जान से मारने की नीयत से चाकू मारकर किया घायल, मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने उसे पकड़कर चाकू सहित पुलिस के किया हवाले ।
----------------------------------------------------------
*AADHARSHILA PUBLIC SCHOOL*
*Admission open (Session 2025-26)*
for Class Nursery to Class V.
*Vacancies exist for the post of*
*Subject teachers & Receptionist.*
Kindly mail your resume to [email protected]
*City Branch* : Behind Sharma Inter College Bulandshahr. *NCR Branch* : Chola Road(Near M.S.Institute),Bsr.
Cont. 8650999003, 9761631371.
*website : apsbsr.com*
---------------------------------------------------------
☛ *स्याना क्षेत्र के गांव लौंगा निवासी एक छात्रा को कोई अज्ञात युवक कर रहा है परेशान,* उसके मोबाईल पर कॉल करके करता अश्लील बाते, भेजता अश्लील मैसेज, नंबर ब्लॉक करने पर नए नंबरों से करता फोन, परेशान छात्रा ने अज्ञात युवक के खिलाफ थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट ।
☛ *ककोड़ क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ दरिंदगी,* 17 जनवरी की दोपहर जंगल में बंद पड़ी गौशाला में पाथ रही थी उपले, तभी गांव के एक व्यक्ति ने उसके साथ किया जबरन दुष्कर्म, किसी को बताने पर दी जान से मारने की धमकी, महिला के पति ने थाने में दी तहरीर ।
---------------------------------------------------------
*Axione Solutions PVT LTD*
25% Discount applicable on complete Module
*Digital Marketing Course*: 100% Job Placements, Free Internship Program, Live Sessions, Google Certified Trainers.
Cont. +91 99972 13177
Director/CEO - *Rishabh Tomar*
--------------------------------------------------------
☛ *हर्ष फायरिंग में एफआईआर, ककोड़ थाने में उपनिरीक्षक रामवीर सिंह ने प्रेम नगर निवासी अनिल कुमार के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट,* लाइसेंसी शस्त्र किया बरामद, बीते साल एक सगाई समारोह का बताया जा रहा है हर्ष फायरिंग का वीडियो ।
☛ *खुर्जा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन रफीक फडड़ा के खिलाफ एफआईआर,* एसीजेएम खुर्जा के वरिष्ठ लिपिक ने दर्ज कराई है रिपोर्ट, कोर्ट से मोबाईल रिलीज कराने के लिए फर्जी बिल दाखिल करने का आरोप ।
☛ *सिटी क्षेत्र के मुहल्ला कैलाशपुरी में पुत्रवधू के भाईयों ने वृद्ध अधिवक्ता और उनकी पत्नी से घर में घुसकर की मारपीट और तोड़फोड़,* अधिवक्ता दशरथ भाटी की तहरीर पर सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज, गांव रुपबास पंचगाई के रहने वाले हैं आरोपी ।
☛ *अगौता क्षेत्र के गांव नगला शेखू में पशु खोलकर ले गए चोर,* मोहम्मद आमिल की घेर में बंधी थी तीन भैसे, जिन्हें रात्रि में अज्ञात चोर ले गए खोलकर, घटना की थाने पर रिपोर्ट दर्ज ।
☛ *सिटी क्षेत्र के एक मुहल्ले से BBA का पेपर देने कॉलेज गई थी छात्रा, उसके बाद वापस नहीं लौटी घर,* साठा मुहल्ले के एक युवक पर बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप, परिजनों ने कोतवाली देहात में नामजद कराई रिपोर्ट ।
☛ *शिकारपुर कस्बे के रंगमहल मुहल्ले में स्थित फारुख की कपड़े की दुकान में चोरी,* रात्रि के समय छठ के रास्ते से दुकान में घुसे चोरों ने 20 सूट किए चोरी, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे ।
☛ *मेरठ का दरोगा दो लाख की रिश्वत लेते अरेस्ट, पलवल जिले के हथीन उटावड रोड पहुंचा था सैटिग के रुपए लेने, फरीदाबाद की एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा ।*
1. अपहरण के मामले को रफा दफा करने के एवज में दरोगा ने दो लाख रुपए की मांगी थी रिश्वत, मेरठ के भगवानपुर थाने में तेनात है दरोगा लक्ष्मण सिंह ।
*<डब्बू मित्तल>*
(सहयोगी रिपोर्टर : अमजद राना, प्रवेन्द्र लोधी, सुरेन्द्र शर्मा, धर्मेन्द्र सैनी, वाई.एस. सिंह, अनिल गर्ग, मुकुल सिंहल, गौरव बंसल)
👍
🎉
5