Dainik PIDIT MANAV
January 27, 2025 at 01:26 PM
*👉 बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में सिपाही के साथ मारपीट, बचाव मे आए पिता-भाई को भी जमकर पीटा, बसपा नेता पर मारपीट का आरोप।*
1. सोमवार सुबह की घटना, सिकंदराबाद के कायस्थवाड़ा मोहल्ले में सिपाही मोइन खान के मकान का चल रहा निर्माण, सुबह ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली का रास्ता रोकने पर हुआ विवाद।
2. करीब 1 घंटे तक चला हंगामा, स्थानीय लोगों के बीच बचाव से हुआ शांत, सिपाही की तहरीर पर बसपा नेता हाजी इमरान सहित तीन समर्थकों पर FIR दर्ज़।
*मारपीट का वायरल वीडियो 👇*
https://www.facebook.com/share/r/15EpgfQZ1d/
😮
2