कृषि विभाग-खेती बाड़ी न्यूज | Mandi Bhav
कृषि विभाग-खेती बाड़ी न्यूज | Mandi Bhav
January 31, 2025 at 03:35 PM
*कृषि समाचार* *दिनांक 31 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार* *OMSS के तहत गेहूं का प्रति सप्ताह आवंटन 2.5 लाख टन होने की उम्मीद*_ *सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार OMSS स्कीम के तहत 10वे टेंडर में 2.5 लाख टन गेहूं का आवंटन किया जा सकता है।* *प्रति मिलर्स प्रति सप्ताह बिक्री जो पहले 100 टन थी को भी बढ़ाकर 150 टन किये जाने की उम्मीद।* *पहले टेंडर में सरकार ने 1 लाख टन (100 टन प्रति मिलर्स प्रति सप्ताह), मध्य में 1.5 लाख टन (100 टन प्रति मिलर्स प्रति सप्ताह) किया था। जिसे अब 2.5 लाख टन किया जा सकता है। साथ में प्रति मिलर्स की प्रति सप्ताह बिक्री मात्रा 100 टन से बढ़ाकर 150 टन की जा सकती है।* *नई फसल फरवरी के अंत या मार्च के प्रथम सप्ताह से कुछ इलाकों में आनी शुरू होगी। सरकार को उम्मीद कि इस वर्ष गेहूं खरीद अच्छी होगी परन्तु देखना होगा की खरीद के समय क्या भाव होते हैं।* *व्यापार आपने विवेक से करें*
👍 1

Comments