Kumari Selja
February 11, 2025 at 05:08 AM
सिरसा संसदीय क्षेत्र के फतेहाबाद जिले में सड़क हादसों को रोकने और यातायात सुगमता के लिए मैंने केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी को एनएच-9 (माजरा रोड, चेन नं. 132-133, सीएच नं. 221+700) और हांसपुर-नागपुर बाईपास पर अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर पत्र लिखा है।
ये मार्ग 17 से अधिक गांवों को जोड़ते हैं और किसानों व आम नागरिकों के लिए बेहद जरूरी हैं। अंडरपास बनने से दुर्घटनाएँ कम होंगी और आवागमन सुगम व सुरक्षित होगा।
🙏
👍
❤️
😂
30