शिक्षा विभागीय समाचार 𝐄𝐝𝐮𝐜𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐃𝐞𝐩𝐚𝐫𝐭𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐍𝐞𝐰𝐬
February 13, 2025 at 05:41 PM
_*◻️📍आज बिहार राज्य शिक्षक एकता मंच पश्चिम चंपारण का एक शिष्टमंडल पूर्व से निर्धारित समयानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी पश्चिम चंपारण एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी PM पोषण योजना से मिलकर संयुक्त रूप से वार्ता किया।पूर्व मे दिये गये 23-सूत्री मांग पत्र की समीक्षा की गई एवं लंबित समस्याओं पर संयोजक विपिन प्रसाद, सह संयोजक नर्वोदय ठाकुर व अध्यक्ष मंडल के सदस्यो- अमित कुमार श्रीवास्तव,राजीव रंजन प्रभाकर, नंदन कुमार,राजेश राय,प्रशांत प्रियदर्शी ,प्रमोद यादव,अजय यादव आदि द्वारा मजबूती से लंबित पक्षों को रखा गया।वार्ता मे निम्न मामलों के निष्पादन पर सहमति बनी।*_
1. *✨📍जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा विशिष्ट शिक्षकों के 𝐏𝐑𝐀𝐍 अप्रूवल का कार्य जारी है।अगले 2-3 दिन की कार्य अवधि मे विशिष्ट शिक्षकों के वेतन निर्धारण का पत्र जारी कर दिया* *जायेगा।*
_2. *नियोजित शिक्षकों के कलबद्ध प्रोन्नति हेतु पत्र निश्चित रूप से जारी होगा,किंतु इसमे अभी एक-दो सप्ताह का समय और लगेगा* ।_
_3. *सभी प्रकार के वेतन कटौती/वार्षिक वेतन वृद्धि के लंबित मामलों का निष्पादन भी इस माह मे कर दिया जायेगा* ।_
_4. *सभी विद्यालय प्रभारी चावल के बोरे की तौल कर ही चावल प्राप्त करे* ।_
_5. *𝐄𝐏𝐅 की लंबित राशि भी त्वरित गति से अपडेट की जायेगी।कार्य प्रगति पर है* ।_
_6. *राघवेन्द्र शर्मा बनाम बिहार सरकार मे पारित न्यायादेश के आलोक मे अगली कार्रवाई भी जल्द ही होगी।* *इस संबध मे सूची सहित 2-3 दिनों मे पत्र जारी किया जायेगा एवं आपत्ति दर्ज करने का समय भी निर्धारित रहेगा* ।_
_7. *जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि शिक्षकों का कोई भी मामला लंबित नही रहेगा,जिससे की शिक्षकों को कार्यालय का चक्कर लगाना पड़े* ।_
_8. *𝐒𝐒𝐀 / 𝐆𝐎𝐁 सभी प्रकार के बकाया वेतन का भुगतान किया जायेगा।जिस मद मे आवंटन की कमी होगी उसकी मांग की जायेगी* ।_
_9. *विद्यालय अध्यापकों के वेतन भुगतान मे देरी होने के कारण पर चर्चा की गई। 𝐂𝐅𝐌𝐒 की तकनीकि समस्या के कारण भुगतान मे विलंब हुआ है।जल्द भुगतान की कोशिश की जा रही है।*_
_*उक्त वर्णित मुद्दों का ससमय निष्पादन हेतु बिहार राज्य शिक्षक एकता मंच समीक्षा कर निष्पादन होने तक सतत् पहल करती रहेगी।धन्यवाद।*_
*_निवेदक_*
*_बिहार राज्य शिक्षक एकता मंच पश्चिम चंपारण।_*
👍
😢
🙏
3