शिक्षा विभागीय समाचार 𝐄𝐝𝐮𝐜𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐃𝐞𝐩𝐚𝐫𝐭𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐍𝐞𝐰𝐬
शिक्षा विभागीय समाचार 𝐄𝐝𝐮𝐜𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐃𝐞𝐩𝐚𝐫𝐭𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐍𝐞𝐰𝐬
February 14, 2025 at 07:37 PM
*_◻️📍15/02/2025 दिन शनिवार का चेतना सत्र...!!_* चेतना सत्र का संचालक:---- फोकल शिक्षक -------------------------------- (1) `बिहार राज्य प्रार्थना` : मेरे रफ्तार पे सूरज की किरण नाज करे,ऐसी परवाज दे मालिक की गगन नाज करे ---------------बच्चों के द्वारा गायन होगा (2) *बिहार गीत* -------- मेरे भारत के कंठहार .... (3) बच्चों के द्वारा प्रस्तुति :- कविता,कहानी या प्रहसन (4) प्रेरक प्रसंग : (5) *संविधान की प्रस्तावना* (6) *मौलिक अधिकार* A -समता का अधिकार B - स्वतंत्रता का अधिकार C- शोषण के विरुद्ध अधिकार D- धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार E- संस्कृति और शिक्षा का अधिकार F- संवैधानिक उपचारों का अधिकार (7) मौलिक कर्त्तव्य `𝐅𝐮𝐧𝐝𝐚𝐦𝐞𝐧𝐭𝐚𝐥 𝐃𝐮𝐭𝐢𝐞𝐬` (1)संविधान का पालन करना और उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज एवम राष्ट्रगान का आदर करना । (2)स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय संघर्ष को प्रेरित करने वाले महान आदर्शों का पालन करना। (3)भारत की संप्रभुता,एकता और अखंडता को बनाए रखना और उसकी रक्षा करना। (4)देश की रक्षा करना और आह्वाहन किए जाने पर राष्ट्र की सेवा करना। (5)भारत के लोगो मे समरस्ता और समान भातृत्व की भावना का निर्माण करना, साथ ही ऐसी प्रथाओं का त्याग करना जो स्त्रियों के सम्मान के विरुद्ध है। (6)हमारी समग्र संस्कृति की समृद्ध विरासत को महत्व देना और संरक्षित करना। (7)वनों ,झीलों, नदियां और वन्यजीव सहित प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा एवम सुधार करना और प्राणिमात्र के लिए दयाभाव रखना। (8)मानवतावाद,वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा ज्ञानार्जन एवम सुधार की भावना का विकाश करना। (9)सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना एवम हिंसा से दूर रहना। (10)व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधि के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना ताकि राष्ट्र लगातार उच्च स्तर की उपलब्धि हासिल करे। (11) 6से 14वर्ष तक के आयु के अपने बच्चों को शिक्षक अवसर उपल्ब्ध करना। (8) प्रधानाध्यापक के द्वारा बच्चों को आर्शिवचन। *_‼️सुरक्षित शनिवार‼️_* मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत फरवरी माह के *तीसरे शनिवार* का विषय है *विजली से घात,जल जमाव से परेशानियां तथा बोरिंग के गड्ढे से होने वाली घटनाएं के बारे में जानकारी* से संबंधित जागरूकता, तथा सतर्कता के लिए बच्चों को जानकारी देना है ।दिनांक- 15-02-2025 को सभी फोकल शिक्षकों एवं बाल प्रेरकों से आग्रह है कि इस विषय में किस प्रकार की सावधानी एवं सतर्कता तथा जागरूकता की आवश्यकता है इसकी जानकारी जरूर दें साथ ही 𝐄- 𝐒𝐡𝐢𝐤𝐬𝐡𝐚𝐊𝐨𝐬𝐡 पर डाटा अपलोड करें । (9) *आज का विचार*--- " हर नागरिक की यह मुख्य जिम्मेदारी है की वह महसूस करे की उसका देश स्वतंत्र है अपने स्वतंत्रता देश की रक्षा करना उसका कर्तव्य है।" ---------- सरदार वल्लभ भाई पटेल (10) *हम सब जानो* ------------------------- (A) सूर्य और पृथ्वी के मध्य न्यूनतम दूरी कब होती है?-------- *3 जनवरी* (B) सूर्यमंडल का जन्मदाता किसे कहा जाता है? ------ *सूर्य* (C) किस महाद्वीप को पठारी महाद्वीप कहा जाता है ?--------- *अफ्रीका* (D) प्यासी भूमि का देश किसे कहा जाता है?----------- *ऑस्ट्रेलिया* (E) यूरोप के किस देश को लघु यूरोप कहा जाता है?---------- *फ़्रांस* (11) *राष्ट्रगान* प्रधानाध्यापक के द्वारा सत्र की समाप्ति की घोषणा। *_◻️आज का प्रेरक प्रसंग...!!_* *_जैसा करोगे वैसा भरोगे_* रातको आठ बजे अचानक डाक्टर साब के घर की बिजली एक फट् की आवाज के साथ चली गई। डाक्टर साब ने अपने ड्राइवर को कहा-" जाओ! कहीं से भी कोई इलेक्ट्रीशियन ढूँढ़ कर लाओ।" ड्राइवर बोला-" सर! अपने क्षेत्र के सबसे जानकार इलेक्ट्रीशियन को मैं जानता हूँ।" डाक्टर साब बोले-" गाडी़ ले जाऔ और किसी भी तरह उसे गाडी़ में बैठा कर ले कर आओ।" थोडी़ देर में ही ड्राइवर उस इलेक्ट्रीशियन को लेकर आया।उसने घर की सब बत्तियों आदि की जाँच की और कहा-" सर! माइक्रोवेव से लेकर वहाँ एम सी बी तक पुरी वायरिंग बदलनी होगी और पेनल बोर्ड भी बदलना होगा। समय लगेगा और इस काम के मैं पाँच हजार रुपये लूँगा । और सारा सामान भी आपको मोहन इलेक्ट्रीकल से ही मँगवाना होगा।" अब डाक्टर की पत्नी ने कहा-" यह तुम कैसी बात कर रहे हो।पाँच हजार बहुत होते हैं और सामान भी तुम कहो वहीं से मंगवाना होगा। तुम्हें वहाँ से कमीशन मिलता है क्या? आखिर मानवता नाम की भी कोई चीज होती है।" इलेक्ट्रीशियन बोला-" मेडमजी! किस मानवता की बात कर रहीं हैं आप? अभी कुछ दिन पहले मेरी पत्नी के पेट में थोडा़ दर्द हो गया था और मैं इन्हीं के पास दिखाने ले गया था। मेरे पास सब टेस्ट रिपोर्ट थे। लेकिन इन्होंने मुझसे वापस सब टेस्ट करवाए और वो भी अपनी पसन्द की पेथेलोजी से। दवाई दी और वो भी इनकी कही मेडिकल स्टोर से लेनी पडी़। बिमारी को बढा़-चढा़ कर बता कर फीस भी औरों से ज्यादा ली। मैं मजबूर था। मुझे लगा कि मैं ठगा जा रहा हूँ। आज मुझे मौका मिला है।" डाक्टर की पत्नी उसकी सुन रही थी और सोच रही थी कि क्या सचमुच उसके पढे़ लिखे पति की मानवता मरती जा रही हैं। शिक्षा:- जीवन में कभी किसी की मजबूरी का नाजायज़ फ़ायदा मत उठाओ नहीं

Comments