
🎤🎤 Breaking News
February 1, 2025 at 02:54 PM
जय अतिथि जय मध्यप्रदेश
*सभी साथियों को सादर वन्दे*
*दिनांक 29 जनवरी 2025 को आजाद अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रदेश संगठन के सानिध्य में सभी संभाग अध्यक्षों/जिलाध्यक्षों की एक बैठक का आयोजन किया गया था ।जिसमे सभी संभाग/जिलाध्यक्षों द्वारा अपने अपने विचारों का आदान प्रदान किया ।और सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 9-10 फरवरी जिला स्तरीय होने वाला आंदोलन विद्यार्थियों व व्यापम की परीक्षा आ जाने के कारण 11 फरवरी को एक दिवसीय 50% आरक्षण देने पर सरकार को धन्यवाद ज्ञापन और हमारी मुख्य मांग विभागीय परीक्षा हेतु ज्ञापन जिलाधीश महोदय को सोपेंगे।और राजधानी भोपाल का बड़ा आंदोलन15 मार्च के बाद का निर्णय लिया गया है क्योकि बड़ा आंदोलन बगैर भीड़ के किया जाना संभव नही है,फरवरी माह में परीक्षा व शादियों का आयोजन भी बहुत रँहेगे ।इस हेतु आंदोलन को मार्च माह के अंत मे करने हेतु सभी साथियों द्वारा सहमति जताई गई। आंदोलन का स्थान व दिनांक आगामी बैठक में तय किया जाएगा।बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के.सी जी पवार भाई साहब, प्रदेश महासचिव संतोष जी कहार, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश जी खंडेलवाल, प्रदेश कार्यालय प्रभारी पुष्कर सिंगरौली,संभागीय अध्यक्ष उज्जैन महेश सोनी जी,देवास जिलाध्यक्ष अभिषेक जी शर्मा,शुजालपुर जिलाध्यक्ष आशीष जी शर्मा, शिवपुरी जिला अध्यक्ष कांति मोहन बारार जी,छतरपुर जिला अध्यक्ष रामावतार कुशवाह जी,कटनी जिला अध्यक्ष मोती सिंह राजपूत जी,सतना जिला अध्यक्ष रविशंकर दहयात जी,रतलाम जिला अध्यक्ष के.के सैनी जी, पाडुर्ना जिला अध्यक्ष रवि पाटील जी,बुराहनपुर जिला अध्यक्ष शंकर पाटील जी, सीहोर जिला अध्यक्ष राहुल व्यास जी,महिला प्रकोष्ठ से प्रदेश महासचिव प्रीतमा जोशी जी,प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना बरुआ जी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनामिका पारे जी उपस्थित हुए।
राकेश खंडेलवाल
प्रदेश मीडिया प्रभारी
आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ म.प्र.
👍
😂
🙏
5