AIGC Central Official Channel.
AIGC Central Official Channel.
February 13, 2025 at 11:37 AM
खोरी स्टेशन अधीक्षक श्री सी पी यादव द्वारा 6 वैगनों के हैंड ब्रेक ट्रेन मैनेजर से लगवाने के लिए ब्रेकवान पर आकर बदतमीजी की है। फुलेरा से मुख्यालय पर उपलब्ध ट्रेन मैनेजर्स 12466 से Sr. DOM साहब से मिलने के लिए गए। जयपुर लोबी के ट्रेन मैनेजर्स का भी भरपूर सहयोग मिला। मंडल कार्यालय में 40 से अधिक ट्रेन मैनेजर्स उपस्थित थे। Sr. DOM साहब ने हमारी बात सुनी और स्टेशन अधीक्षक श्री सी पी यादव को बुक ऑफ करके बुला लिया है। और खोरी स्टेशन अधीक्षक को कॉल करके पहले से चले आ रहे नियमों के अनुसार कार्य करवाने के लिए बोल दिया है। हम किसी भी SS या स्टेशन मास्टर द्वारा ट्रेन मैनेजर से बदतमीजी करना बर्दाश्त नहीं कर सकते। साथियों हम सब एकजुट रहेंगे तो कोई भी हमें झुका नहीं सकता। AIGC जिन्दाबाद 🤝🏻✌🏻
👍 ❤️ 🙏 ✌️ 👊 👌 💪 😢 🤝 153

Comments